अहमदपुर। dr news india
*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर अहमदपुर मंडी प्रांगण में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, 500 से अधिक मरीजों को मिला लाभ
अहमदपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में रविवार को अहमदपुर मंडी प्रांगण में एक विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर माननीय विधायक श्री सुदेश राय जी के अनुमोदन से तथा पंडाजी भंवरजी नाईहेड़ी की प्रेरणा और सहयोग से आयोजित हुआ। आयोजन की कमान एलबीएस हॉस्पिटल के डायरेक्टर श्री भूपेंद्र श्रीवास्तव जी ने संभाली।
शिविर में विशेष रूप से पहुंचे डॉक्टरों की टीम—डॉ. शार्थक श्रीवास्तव, डॉ. विशाल मेहसवरी, डॉ. गुलिस्ता खान, डॉ. संजीव जैन तथा सहयोगियों में विक्रांत रघुवंशी और प्रदीप कुमार ने अपनी सेवाएं दीं। सभी चिकित्सकों ने पूरे दिन मरीजों का धैर्यपूर्वक परीक्षण किया और उन्हें सही इलाज व परामर्श दिया।
शिविर में लगभग 500 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। 2000 रुपये तक की सभी पैथोलॉजिकल जांचें जैसे ब्लड प्रेशर, शुगर, ईसीजी, एक्स-रे, खून व यूरिन की जांच आदि पूरी तरह नि:शुल्क की गईं। साथ ही मरीजों को उनकी बीमारी के अनुसार आवश्यक दवाइयां भी मुफ्त वितरित की गईं।
शिविर का उद्देश्य ग्रामीण अंचल के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाना और प्रधानमंत्री मोदी के “सेवा पखवाड़ा” की भावना को जन-जन तक पहुंचाना रहा। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विधायक श्री सुदेश राय जी के निर्देशन में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस को जनसेवा के रूप में मनाना ही उन्होंने कहा कि इसी भाव से स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर क्षेत्र के सैकड़ों मरीजों को राहत दी गई।
पंडाजी भंवरजी नाईहेड़ी ने भी बताया कि सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है और गरीबों तथा जरूरतमंदों की मदद करना ही इस शिविर का मुख्य उद्देश्य रहा।
डायरेक्टर भूपेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि एलबीएस हॉस्पिटल आगे भी समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करता रहेगा ताकि समाज के प्रत्येक वर्ग तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचें।
कुल मिलाकर, प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित यह स्वास्थ्य शिविर सेवा और जनकल्याण का उत्कृष्ट उदाहरण बनकर सामने आया, जिसमें 500 से अधिक मरीजों ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया और आयोजन की सराहना की।





Vijay goswami