डांस क्लास के जरिये हिंदू युवतियों के संपर्क में आता था साहिल, चैट बताएगी कितनी बेटियों को शिकार बनाया

0
24

भोपाल
कॉलेज छात्राओं से हुए लव जिहाद मामले में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। सोमवार को सामने आई चैथी पीड़िता ने आरोपी साहिल की परतें खोलीं। डांस क्लास के जरिए वह हिंदू लड़कियों को फंसाता था। जानकारी मिली है कि पिछले डेढ़ साल में उसने दो डांस क्लास संचालित की। एसआईटी की अब तक की जांच में सामने आया है वह कई लड़कियों से संपर्क में था। एसआईटी को उसके मोबाइल से निक्की नाम से फेसबुक आईडी मिली है। इसमें कई लड़कियां उसकी फ्रेंड लिस्ट में हैं। पुलिस फेसबुक चैट रिकवर कर रही है। डीसीपी जोन-2 संजय अग्रवाल ने बताया जो पीड़िता सामने आई है। वह साहिल के मंसूबे भांप गई थी। इसलिए पूरी तरह गैंग के चंगुल में आने से बच गई।
जिन्होंने पनाह दी, उनकी भी गिरफ्तारी होगी
फरारी के दौरान आरोपियों को पनाह देने वाले भी बख्शे नहीं जाएंगे। एसआईटी इन सभी लोगों की भूमिका जांच रही है। अली जिस घर से पकड़ा गया। उस घर वाले की भूमिका जांची जा रही है। है। आरोपियों के घर वालों की भूमिका की जांच हो रही है। सोमवार को इन्हें भी थाने बुलाया गया।
जल्द इंदौर जाएगी एसआईटी
एसआईटी को लीड कर रहे एसीपी रजनीश कश्यप कौल ने बताया टीम जल्द ही इंदौर जांच करने जाएगी। गैंग के टॉर्चर से परेशान होकर छात्रा भोपाल छोड़ इंदौर पहुंच गई थी। इसके बाद मुख्य आरोपी फरहान कई बार इंदौर गया। उस पर दबाव बनाकर गलत काम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here