सीहोर / बीते दिनों जबलपुर में हुए सीसीडीएसआई 2025 सम्मेलन में यंग अचीव अवार्ड से डॉ. डी धनगर को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल विरमानी, न्यायमूर्ति एस.के. पालू और डॉ. अंजलि पालू के द्वारा यंग अचीव अवार्ड से श्री धनगर को सम्मानित किया। जिसमें समुदाय के प्रति उनकी 10 वर्षों की समर्पित सेवा को मान्यता दी गई। डॉक्टर धनगर एक सच्ची प्रेरणा, दयालु और स्वास्थ्य सेवा का स्तंभ माने जाते है।




