सीहोर / जिले में सोमवार दोपहर को भोपाल-इंदौर हाईवे पर एक लोडिंग वाहन अचानक पलट गया। हादसे के दौरान वाहन में लदी कोल्ड ड्रिंक की बोतलें सड़क पर बिखर गईं, हालांकि गनीमत रही कि इसमें कोई घायल नहीं हुआ।
घटना ग्राम ढेकिया स्थित पेट्रोल पंप के पास की है। दोपहर के समय कोल्ड ड्रिंक से भरा एक लोडिंग वाहन हाईवे से गुजर रहा था। उसी दौरान वाहन के सामने अचानक एक कुत्ता आ गया।
कुत्ते को बचाने की कोशिश में पलटा वाहन
चालक ने कुत्ते को टक्कर मारने से बचाने के लिए अचानक वाहन मोड़ा, लेकिन वह संतुलन खो बैठा। इसके चलते वाहन पलट गया और उसमें लदी कोल्ड ड्रिंक की सैकड़ों बोतलें सड़क पर बिखर गईं। अधिकांश बोतलें टूट गईं और पेय पदार्थ सड़क पर फैल गया।
राहगीरों ने की मदद
हादसा होते ही पास से गुजर रहे राहगीर मौके पर पहुंचे और चालक की मदद की। उन्होंने सड़क से बोतलें हटाकर यातायात को सुचारु बनाए रखा। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति का जायजा लिया। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।