विदिशा
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद नटेरन के तत्वावधान में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यशपाल सिंह रघुवंशी एवं अंशुज शर्मा, तूफान सिंह मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण मौजूद रहे। कार्यक्रम के उपरांत सभी अतिथियों व छात्र-छात्राएं और जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक पूजा श्रीवास्तव ने ग्राम सेऊ स्थित ब्रह्मदेव तालाब में पहुंचकर श्रमदान किया। कार्यक्रम अंतर्गत सफाई अभियान और गहरीकरण का काम किया गया जिसमें जिला समन्वयक पूजा श्रीवास्तव ने जल गंगा संवर्धन अभियान मिशन के तहत होने वाले आगामी कार्यक्रमों को लेकर सभी को अवगत कराया और जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम अंतर्गत सभी को शपथ भी दिलाई गई। जन अभियान परिषद किस जिला समन्वय पूजा श्रीवास्तव ने कहा की हमारे जल के जो संसाधन है जिनका हम उपयोग करते हैं उन संसाधनों को बचाने के लिए हमें आगे आना जरूरी है। इस कार्यक्रम में जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वय भीकम सिंह दांगी, परामर्शदाता गौरव सक्सेना, प्रवीण शर्मा, अभिषेक शर्मा, सतेंद्र श्रीवास्तव, अशोक धाकड़, नवांकुर संस्था से बाबूलाल धाकड़, विनोद कुशवाहा, प्रकाश मीणा, राकेश सेन, गोविंद शर्मा सहित बीएसडब्ल्यू, एमएसडब्ल्यू के सैकड़ों छात्र-छात्राएं और प्रस्फुटन समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।