ड्यूटी के दौरान शराबी पुलिसकर्मी का Video वायरल: जांच करने पहुंचे रिपोर्टर से की अभद्रता, इछावर थाने की कार्यशैली पर उठे सवाल

0
23

Drnewsindia.com/इछावर (सीहोर)।
सीहोर जिले के इछावर थाना क्षेत्र में पदस्थ एक आरक्षक का ड्यूटी के दौरान नशे में धुत होकर लडखड़ाते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में आरक्षक की हालत साफ दिखाई दे रही है—वह न केवल ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा, बल्कि बोलने तक की स्थिति में नहीं है। मामला सामने आते ही पुलिस महकमे की कार्यशैली और अनुशासन पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।


वीडियो वायरल: शराब के नशे में पूरी तरह टल्ली दिखा आरक्षक

स्थानीय सूत्रों के अनुसार आरक्षक लंबे समय से शराब का आदी है और अक्सर ड्यूटी के दौरान नशे में पाया जाता है।
फरियादियों का कहना है कि इसकी आदत के कारण थाने में आने वाले लोगों को परेशानी होती है, जिससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही है।


सच्चाई जानने पहुंचे रिपोर्टर से अभद्रता—तीन पुलिसकर्मी आए निशाने पर

जब लल्लूराम डॉट कॉम के रिपोर्टर अनिल मालवीय तथ्य जानने के लिए इछावर थाने पहुंचे, तो वहां मौजूद आरक्षक अमित, महेंद्र और हरिओम ने न केवल उन्हें खबर बनाने से रोका बल्कि अभद्रता और धमकी भी दी।

रिपोर्टर का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें धक्का देकर थाने से बाहर निकाल दिया।

आला अधिकारियों की चुप्पी पर सवाल

सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि:

  • इतना गंभीर मामला सामने आने के बावजूद
  • वीडियो वायरल होने के बाद भी
  • न तो इछावर थाना प्रभारी
  • और न ही जिला पुलिस विभाग

कोई कार्रवाई करने आगे आया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि ऐसे पुलिसकर्मी रोज शराब पीकर ड्यूटी करेंगे, तो जनता की सुरक्षा भगवान भरोसे ही रह जाएगी।

सोशल मीडिया पर गर्माया मामला, कार्रवाई की मांग तेज

वीडियो सामने आने के बाद जनता में आक्रोश बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर लोग पुलिस विभाग से मांग कर रहे हैं कि:

  • शराबी पुलिसकर्मी पर कड़ी कार्रवाई की जाए
  • थाने की अनुशासनहीनता पर जांच हो
  • रिपोर्टर के साथ हुई बदसलूकी का संज्ञान लिया जाए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here