तवा डैम के 7 गेट खुले, रतलाम में केदारेश्वर झरना उफना: 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कई जगह पानी-पानी

0
25
barish

डीआर न्यूज इंडिया/भोपाल,
मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने नदियों और बांधों का जलस्तर तेजी से बढ़ा दिया है। नर्मदापुरम स्थित तवा डैम के 13 में से 7 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। इसी बीच रतलाम का प्रसिद्ध केदारेश्वर महादेव झरना इस सीजन में तीसरी बार बह निकला, जिससे मंदिर परिसर जलमग्न हो गया। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए 12 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में अब तक 32.4 इंच बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सीजन के औसत कोटे का करीब 87% है। मानसून ट्रफ प्रदेश से गुजर रही है, जिसके कारण लगातार तेज बारिश का सिलसिला बना हुआ है। बुधवार को रतलाम और दमोह में भारी बारिश हुई, वहीं भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन समेत 30 से ज्यादा जिलों में पानी गिरा।

रतलाम में 9 घंटे में 3 इंच बारिश

रतलाम में मात्र 9 घंटे में करीब 3 इंच बारिश दर्ज की गई, जिससे शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया। दमोह में ढाई इंच पानी गिरा। डिंडौरी और शिवपुरी में भी गुरुवार सुबह से बारिश का दौर जारी है।

12 जिलों में अलर्ट

नीमच, मंदसौर, आगर-मालवा, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, श्योपुर, उमरिया, शहडोल, डिंडौरी और अनूपपुर जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश होने की संभावना है।

बारिश से हादसे भतेज बारिश के बीच इंदौर में जवाहर मार्ग स्थित चंद्रभागा जूनी इंदौर लिंक रोड पर एक पुराना मकान भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि मकान खाली था और कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं रायसेन जिले में मंगलवार रात से जारी बारिश के कारण महामाया चौक पानी-पानी हो गया। इसी दौरान एक छात्र साइकिल के साथ नाले में बह गया, जिसकी तलाश के लिए रेस्क्यू टीमें जुटी हुई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here