तशलीनगर का नाम बदलकर जयसिंह नगर करने की घोषणा, समाज में खुशी की लहर

0
21

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर जिले की सुरखी विधानसभा के तशलीनगर का नाम किया जयसिंह नगर

Drnewsindia.com

सागर / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सागर जिले की सुरखी विधानसभा स्थित तशलीनगर का नाम बदलकर जयसिंह नगर करने की घोषणा की है। यह घोषणा होते ही नागधी समाज के लोगों में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई। समाज के प्रतिनिधियों ने रविवार को कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा और इस निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया।

ज्ञापन कलेक्टर लोकेंद्र सिंह मिर्जा को सौंपा गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बाबूलाल नागधी ने की।


समाज ने कहा— तशलीनगर का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व है

नागधी समाज ने कहा कि तशलीनगर का ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक महत्व अत्यंत पुराना है। यह नगर 16वीं–17वीं शताब्दी में नागधी समाज के शासक महाराजा जयसिंह तोमर द्वारा बसाया गया था। उन्हीं के नाम पर नगर का नया नाम जयसिंह नगर रखा गया है।

समाज के सदस्यों ने बताया कि यहां आज भी महाराजा जयसिंह तोमर द्वारा निर्मित कई ऐतिहासिक मंदिर और स्थापत्य धरोहरें मौजूद हैं, जो इस क्षेत्र की गौरवशाली परंपरा की साक्षी हैं।


“यह महाराजा जयसिंह तोमर का अपमान है” – समाज की आपत्ति

समाज ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बिना स्थानीय जनसहमति और ऐतिहासिक तथ्यों को ध्यान में रखे नाम बदलने की घोषणा महाराजा जयसिंह तोमर का अपमान है।
यदि नाम बदलना आवश्यक है, तो नगर का नाम जयसिंह नगर या जयसिंहपुर किया जाए, ताकि इतिहास और सम्मान दोनों सुरक्षित रहें

समाज ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई, तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा और मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।


बैठक में उपस्थित गणमान्यजन

ज्ञापन सौंपने और बैठक के दौरान समाज के वरिष्ठ सदस्य जिला अध्यक्ष बाबूलाल नागधी, उपाध्यक्ष जयत्री सिंह नागधी, फौज सिंह नागधी, युवा अध्यक्ष घनश्याम सिंह नागधी, लिपु नागधी, रमेश्वर नागधी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here