भोपाल / तलैया थाना क्षेत्र स्थित तालाब में एक युवक ने कूदकर आत्महत्या की कोशिश की। मौके पर मौजूद आरक्षक ने युवक को बचा लिया। घटना दोपहर करीब 2 बजे की बताई जा रही है। बताया जाता है कि काली मंदिर के पास एक महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ पुल पर रोती नजर आई। महिला ने वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मियों को रोककर बताया कि उसका पति ज्ञान सिंह केवट तालाब में कूद गया है। इसके बाद आरक्षक धर्मेंद्र रघुवंशी ने तालाब में छलांग लगाई और युवक को पानी से बाहर निकाला। तालाब से बाहर निकालने के बाद उसकी सांसें नहीं चल रही थी इसके बाद आरक्षक रघुवंशी ने मौके पर ही सीपीआर देना शुरू कर दिया। कुछ ही देर में युवक के मुंह से पानी और झाग निकला और जिससे उसकी सांसें चलने लगी। इसके बाद युवक को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भेजा गया, जहां फिलहाल उसकी ठीक बताई जा रही है।