थाना भैरुंदा द्वारा “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत नाबालिक को बरामद कर परिजन को किया सुपुर्द

0
32

भैरुंदा


उपरोक्तानुसार उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रदेश की समस्त इकाइयों को गुमशुदा बालक बालिकाओं की तलाश हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले के समस्त अनुभाग प्रभारी एवं थाना प्रभारियों को लंबित अपहरण के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर लेकर संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए गए थे।
इन्हीं निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर सुनिता रावत एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भैरुंदा दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक घनश्याम सिंह दांगी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा अपहृत बालिका को अपराध क्रमांक 09/25 धारा 137(2) बीएऩएस के प्रकरण में गुजरात से शादी कार्यक्रम में शामिल होने के दौरान कस्बा भैरुंदा से दस्तयाब किया गया तथा सकुशल उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।
सराहनीय भूमिका
पुलिस टीम उनि पूजा सिहं राजपूत, सउनि जयनारायण शर्मा, आर0 277 आशीष, आर0 559 रविन्द्र जाट की सराहनीय भूमिका रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here