अशोकनगर / जिले में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों से भरा लोडिंग वाहन थाने के सामने खड़ा मिला, तो वहीं कॉमन सर्विस सेंटर में 12 भरे हुए गैस सिलेंडर मिले। इससे खाद्य विभाग ने लोडिंग वाहन सहित 86 सिलेंडरों को जब्त कर लिया है। अब इस मामले में जांच की जा रही है।
मामला ईसागढ़ का है। थाने के सामने गैस सिलेंडरों से भरा लोडिंग वाहन खड़ा होने की सूचना मिली तो खाद्य अधिकारी प्राची शर्मा ने पहुंचकर कार्रवाई की। जहां प्रतिभा गैस एजेंसी कदवाया लिखे लोडिंग वाहन में 76 खाली सिलेंडर रखे हुए मिले। प्रतिभा गैस एजेंसी कदवाया की प्रोपराइटर ईसागढ़ की प्रतिभा जैन पत्नी नरेंद्रकुमार जैन हैं। थाने के सामने ही प्रतिभा जैन का मकान है और वहीं पर कॉमन सर्विस सेंटर में 12 भरे गैस सिलेंडर रखे मिले। इससे इन सिलेंडरों को जब्त कर दीपक इंडेन गैस एजेंसी ईसागढ़ की गोडाउन में रखवाया गया है। एजेंसी संचालक के पति नरेंद्रकुमार जैन का कहना है कि उनके ईसागढ़ के आसपास करीब एक हजार गैस कनेक्शन हैं, गहोरा व आनंदपुर में सिलेंडर डिलेवरी करने के बाद गाड़ी घर पर खड़ी थी व कर्मचारी उन्हें हिसाब दे रहा था, लेकिन विभाग ने जब्त कर ली।
सीएसी सेंटर पर 7 का नियम, 12 भरे सिलेंडर मिले
बताया जा रहा है कि शासन ने दूर-दराज के इलाकों में सिलेंडर की व्यवस्था के लिए सीएससी सेंटरों से टाइअप करने के निर्देश दिए थे। ताकि सीएससी सेंटर पर ग्रामीण बुकिंग कराकर वहीं से सिलेंडर ले जा सकें, लेकिन सीएससी सेंटर पर 7 भरे गैस सिलेंडर ही रखे जा सकते हैं और इस सीएससी सेंटर पर 12 सिलेंडर रखे मिले।