मध्यप्रदेश में मंगलवार को आए माध्यमिक शिक्षा मंडल के 12वीं के रिजल्ट में फेल होने पर दो छात्राओं समेत तीन ने सुसाइड कर लिया। दमोह और छतरपुर में परीक्षा में फेल होने से दुखी होकर छात्राओं ने फांसी लगा ली। वहीं, गंजबासौदा में भी छात्र फंदे पर झूल गया।
दमोह में बायो की स्टूडेंट का शव फंदे पर मिला
पथरिया थाना क्षेत्र के झागर गांव में 12वीं के छात्रा का शव दोपहर में फंदे पर मिला। छात्रा गढ़ाकोटा में बायोलॉजी समूह की छात्रा थी। परीक्षा में वह फेल हो गई थी। घटना के वक्त परिवार के लोग घर के निचले हिस्से में अपने काम कर रहे थे। परिवार के लोग कमरे में पहुंचे, तो उसे फंदे पर पाया।डॉक्टर ने जांच के बाद छात्रा को मृत घोषित कर दिया।पथरिया अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर ऐश्वर्या प्रताप सिंह ने बताया कि परिवार के लोग छात्रा को लेकर अस्पताल आए थे, जिसे मृत घोषित किया गया है।
छतरपुर में छात्रा ने लगाई फांसी
छतरपुर के विश्वनाथ कॉलोनी में रहने वाली 17 वर्षीय छात्रा ने कमरे में फांसी लगा ली। छात्रा संजना चौक बाजार हटवारा हायर सेकेंडरी स्कूल में 12वीं की छात्रा थी। मंगलवार को आए रिजल्ट में वह फेल हो गई थी। वह मूल रूप से महाराजपुर थाना क्षेत्र के कुसमा गांव की रहने वाली थी।वर्तमान में विश्वनाथ कॉलोनी में किराए से परिवार के साथ रह रही थी। घटना सुबह करीब 11 बजे की है। परिजन ने छात्रा को फंदे पर लटका देखा। उसे नीचे उतारकर जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।छात्रा की मौत के बाद परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

गंजबासौदा में कॉमर्स का छात्र फंदे पर झूला
गंजबासौदा के शासकीय मॉडल स्कूल के छात्र का शव दोपहर में घर के कमरे में फंदे पर मिला। 12वीं के रिजल्ट में अच्छे अंक हासिल नहीं होने से वह दुखी था। यहां अतुल वार्ड क्रमांक 12, जैन मंदिर वाली गली में रहता था। रिजल्ट आने के बाद वह तीसरी मंजिल पर अपने कमरे में चला गया। करीब तीन घंटे तक वापस नहीं आया, तो परिजन देखने गए। कमरे का दरवाजा बंद था। पड़ोसियों की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, तब अतुल का शव पंखे से लटका मिला। अतुल के पिता पप्पू सेन घर के नीचे दाढ़ी कटिंग की दुकान चलाते हैं। बड़ा भाई अनूज सेन भोपाल में काम करता है। दोस्तों के अनुसार, अतुल पढ़ाई में होशियार था। कुछ दिन पहले वह कह रहा था कि अच्छे परिणाम की उम्मीद है।शासकीय मॉडल स्कूल के प्रचार टीडी वर्मा ने बताया कि छात्र के 500 में से 348 नंबर आए थे 69.6 प्रतिशत उसका परीक्षा परिणाम था।
इधर, तीन जिलों में चार स्टूडेंट्स ने सुसाइड का प्रयास किया
इधर, शाजापुर जिले के अकोदिया में परीक्षा में फेल होने के बाद दसवीं की छात्रा कुएं में कूद गई। पटना गांव में ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर छात्रा की जान बचाई। हटा थाना पुलिस और पटेरा तहसीलदार मौके पर पहुंचे।श्योपुर के एक छात्र ने 10वीं के परीक्षा परिणाम के बाद फिनाइल पी ली। हालांकि परिजन उसे तुंरत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसका इलाज किया गया। अब छात्र खतरे से बाहर है।नर्मदापुरम में एक दसवीं और एक 12वीं की छात्रा ने सुसाइड करने का प्रयास किया। एक छात्रा सोहागपुर की निवासी है और दूसरी इटारसी से सटे एक गांव की है।दोनों छात्राओं को जहरीला पदार्थ खाने की वजह से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया दोनों छात्राएं रिजल्ट उम्मीद के मुताबिक नहीं होने से तनाव में थीं। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि इन्हें कितने नंबर मिले थे।