डीआर न्यूज इंडिया डाॅट काॅम/अहमदपुर सीहोर घर और मंदिरों से चोरी करने वाले को पुलिस ने पकड़ा है। घर और मंदिरों से चोरी करने वाले को पुलिस ने पकड़ा है। सीहोर के थाना अहमदपुर पुलिस ने बीते कुछ महीनों से क्षेत्र में मंदिरों और घरों में हो रही चोरियों का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी जब्त की है। आरोपी चोरी से पहले गांव में घूम-घूमकर रेकी करता था और फिर रात के समय वारदात को अंजाम देता था। पहली घटना 5 फरवरी को ग्राम चांदबड़ जागीर स्थित हनुमान मंदिर की है, जहां से चांदी का मुकुट चोरी हुआ था। इसके बाद 17 मई को ग्राम जुगराजपुरा निवासी हिर्देश मीणा के मकान में ताला तोड़कर चोर सोने-चांदी के जेवर और नगदी चुरा ले गया। तीसरी घटना 3 जून को जुगराजपुरा के ही हनुमान मंदिर में हुई, जहां से फिर चांदी का मुकुट चोरी हुआ। आखिरी वारदात 3 जुलाई को ग्राम शंकरपुरा में सामने आई, जहां एक अज्ञात चोर घर में घुसकर आभूषण और नगदी ले गया। इन सभी घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला और एसडीओपी पूजा शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी रमन सिंह ठाकुर ने टीम के साथ जांच शुरू की। तकनीकी सहायता और मुखबिर तंत्र के माध्यम से आरोपी तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिली। एसडीओपी पूजा शर्मा ने बताया कि आरोपी संजय बिजोरी को भोपाल जिले के बैरसिया तहसील के कराड़िया गांव से गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से लाखों रुपए के जेवरात बरामद किए गए हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी से पहले गांवों में जाकर आने-जाने के रास्तों की जानकारी लेता था और फिर रात में वारदात को अंजाम देता था। पुलिस अब आरोपी से अन्य मामलों में भी पूछताछ कर रही है। वहीं ग्रामीणों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है
पकड़ाया गया आरोपी:
- संजय बिजोरी, निवासी कराड़िया गांव, तहसील बैरसिया, जिला भोपाल।
चोरी की शैली:
- दिन में गांवों में घूमकर करता था रेकी (आवाजाही के रास्तों की जानकारी)।
- रात में सुनसान समय में करता था चोरी।
चोरी की मुख्य घटनाएँ:
- 5 फरवरी: ग्राम चांदबड़ जागीर के हनुमान मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी।
- 17 मई: ग्राम जुगराजपुरा में हिर्देश मीणा के घर से जेवर व नकदी चोरी।
- 3 जून: जुगराजपुरा के हनुमान मंदिर से फिर चांदी का मुकुट चोरी।
- 3 जुलाई: ग्राम शंकरपुरा में घर से आभूषण व नकदी की चोरी।
पुलिस कार्रवाई:
- एसपी दीपक कुमार शुक्ला और एसडीओपी पूजा शर्मा के निर्देशन में जांच शुरू।
- थाना प्रभारी रमन सिंह ठाकुर ने टीम के साथ तकनीकी और मुखबिर तंत्र से जांच की।
- आरोपी संजय बिजोरी गिरफ्तार।
बरामद सामग्री:
- आरोपी से लाखों रुपये के सोने-चांदी के जेवर और नकदी जब्त।
जांच जारी:
- अन्य चोरियों में भी आरोपी की संलिप्तता की जांच हो रही है।