दीपावली से पहले पुण्य नक्षत्र पर आष्टा में हुई जोरदार खरीदारी, बाजारों में उमड़ी भीड़

0
19

Drnewsindia.com

आष्टा (सीहोर) — दीपावली पर्व नजदीक आने के साथ ही बुधवार को पुण्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर आष्टा के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। साप्ताहिक हाट-बाजार में ग्राहकों की बड़ी भीड़ जुटी और शहर के सराफा, इलेक्ट्रॉनिक व ऑटोमोबाइल शोरूम में पूरे दिन चहल-पहल बनी रही।

सराफा और ऑटोमोबाइल बाजार में जोरदार बिक्री

शुभ मुहूर्त को देखते हुए लोगों ने सोना-चांदी के सिक्के, आभूषण और नए वाहन खरीदे। कई लोगों ने शादी-विवाह के लिए एडवांस बुकिंग भी कराई।
स्थानीय नागरिक मोहित सोनी और रामकिशन मालवीय ने बताया कि इस बार बाजार में खरीदारों की भीड़ पिछले साल की तुलना में कहीं अधिक है।

⚙️ इलेक्ट्रॉनिक बाजार में बढ़ी डिमांड

शहर के इलेक्ट्रॉनिक व्यापारियों के अनुसार, इस बार ग्राहकों की पसंद में फ्रिज, एलईडी टीवी और वॉशिंग मशीन सबसे आगे हैं।
विक्रेता विशाल चौरसिया ने बताया कि पुण्य नक्षत्र और दीपावली के शुभ अवसर पर ग्राहकों ने पहले से ही बुकिंग करा रखी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में कारोबार और बढ़ेगा।

रेडीमेड और बर्तन बाजार में भी भीड़

रेडीमेड कपड़ों की दुकानों पर भी दिनभर ग्राहकों की अच्छी भीड़ रही। परिवारों के साथ लोग दीपावली की तैयारी में जुटे रहे और बच्चों में नए कपड़ों को लेकर खास उत्साह देखने को मिला।
बर्तन बाजार में भी शुभ मुहूर्त के चलते जमकर खरीदारी हुई।

एक दिन में 100 से ज्यादा वाहनों की बुकिंग

मंडी प्रशासन और स्थानीय कारोबारियों के अनुसार, पुण्य नक्षत्र के दिन बुधवार और गुरुवार को मिलाकर 100 से अधिक वाहनों की बुकिंग दर्ज की गई। शहरभर में दीपावली से पहले का यह सबसे व्यस्त खरीदारी दिन माना जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here