भोपाल / रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर यात्री आसानी से आवागमन नहीं कर पा रहे हैं। बाहर की ओर आने-जाने के रास्ते पर दुकानदारों द्वारा किया गया अतिक्रमण है।साथ ही ऑटो रिक्शा वाले भी रोड पर बेतरतीब तरीके से खड़े हो रहे हैं, जिससे महिला यात्रियों को आने-जाने में समस्या हो रही है। इस बीच यात्रियों की समस्या को देखते हुए रेल प्रशासन ने 25 ऑटो रिक्शा वालों को नई बिल्डिंग के सामने जगह उपलब्ध करवा दी है। वे यहीं पर अपने ऑटो खड़े रखकर यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर ले जाएंगे।इस दौरान स्टेशन मैनेजर आरके मिश्रा के अलावा डिप्टी स्टेशन मैनेजर एके खरे और आरपीएफ टीआई मनीष कुमार, जीआरपी टीआई जहीर खान ने नई बिल्डिंग के सामने उन दो स्थानों का चयन किया, जहां पर ऑटो रिक्शा खड़े करने से यात्रियों को समस्या न हो। बताया जाता है कि सुबह, दोपहर व शाम के समय जब ज्यादा संख्या में ट्रेनें आवागमन करती हैं, तब भीतर की ओर तथा बाहर की तरफ ट्रैफिक जाम हो जाता है।