“देखता हूं कैसे जाती हो…” सिर्फ 2 मिनट की देरी पर महिला से बदसलूकी करने लगा रैपिडो ड्राइवर, बोला- वेटिंग चार्ज कौन देगा?

0
11

drnewsindia

बेंगलुरु। रैपिडो (Rapido) ऑटो ड्राइवर और एक महिला यात्री के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ड्राइवर महिला पर ऊंची आवाज में चिल्लाते हुए कहता है— “देखता हूं कैसे जाती हो… अब मेरा वेटिंग चार्ज कौन देगा?” यह घटना सिर्फ दो मिनट की देरी पर हुई, जिसने यूजर्स को हैरान कर दिया है।

श्रेया ने बताया कि ड्राइवर के धमकाने पर वह डर गई और उसे 20 रुपये दे दिए, लेकिन बाद में उसने रैपिडो कंपनी को टैग करते हुए पूरी घटना सोशल मीडिया पर साझा की।

“अब मेरा वेटिंग चार्ज कौन देगा?”

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ऑटो ड्राइवर महिला पर चिल्ला रहा है और कहता है—

“क्या मेरे पास कोई दूसरा काम नहीं है? अब मेरा वेटिंग चार्ज कौन देगा?”

महिला ने शांत लहजे में जवाब दिया, “अगर आपको लेट हो रहा था तो आप जा सकते थे।” इसके बाद ड्राइवर और भड़क गया और राइड कैंसिल करने पर कैंसिलेशन चार्ज की मांग करने लगा।

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

इस घटना पर अब तक 95,000 से अधिक व्यूज़ और 1500 से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। कई यूजर्स ने रैपिडो कंपनी से ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

एक यूजर ने लिखा— “यह बेहद डरावना है, किसी महिला को इस तरह धमकाना अस्वीकार्य है।”
वहीं, दूसरे यूजर ने कहा— “कंपनी को अपने ड्राइवरों को कस्टमर सर्विस और बर्ताव के नियम सिखाने चाहिए।”

कंपनी की प्रतिक्रिया का इंतजार

फिलहाल रैपिडो (Rapido) की ओर से इस मामले में आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर लोग कंपनी से जवाब मांग रहे हैं और श्रेया को समर्थन दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here