राजगढ़ / बुधवार शाम करीब 5रू00 बजे कालीपीठ थाना क्षेत्र के पाटडी जोड़ के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं और एक बालिका समेत पांच लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घायलों को कालीपीठ थाने के वाहन से जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। मृतक का शव पीएम के लिए मरच्यूरी कक्षा में रखा गया है। कालीपीठ और अस्पताल चैकी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को किला अमरगढ़ क्षेत्र में एक मानता का कार्यक्रम था। मृतक देवचंद पुत्र प्रेमाजी (30), निवासी पटना का पूरा, अपनी बहन भंवरी बाई (60), निवासी जमशेरपुरा, और 8 वर्षीय भांजी के साथ इस कार्यक्रम में शामिल होने गया था। शाम करीब 5रू00 बजे वे वापस गांव की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान पाटडी जोड़ के पास गिट्टी मशीन के सामने उनकी बाइक दूसरी ओर से आ रहे समंदर सिंह की बाइक से भिड़ गई। समंदर सिंह के साथ पत्नी चिंता बाई और परिजन फूल सिंह पुत्र प्रेम सिंह तंवर (30) बैठे हुए बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच गए घायलों के परिजन शाम करीब 5रू00 बजे हुई इस दुर्घटना की जानकारी जैसे ही घायलों के परिजनों और ग्रामीणों को लगी, वे बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच गए। परिजन अस्पताल परिसर में ही रोने-बिलखने लगे थे। इधर कुछ ग्रामीण मृतक का पीएम शाम को ही करने की जिद कर रहे र रहे थे। इससे अस्पताल में विवाद होने की संभावना भी बनने लगी थी। हालांकि, मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मी और पुलिसकर्मियों ने उन्हें समझा लिया।