धरने से नहीं उठनं पर पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सियासत गर्माई

0
25

हरदा हरदा में नकली हीरे की खरीद को लेकर कार्रवाई से नाराज करणी सेना ने शनिवार रात से कलेक्टर बंगले के पास चक्काजाम कर दिया। 14 घंटे बाद भी जब वे नहीं उठे तो रविवार सुबह 10.05 बजे पुलिस ने वाटर कैनन, आंसू गैस छोड़े। फिर लाठियों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस गलियों व छात्रावास तक पहुंची। करणी सेना संस्थापक जीवन सिंह शेरपुर समेत 45 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। जीवन पर भी लाठियां भांजी। जिले में धारा 144 लागू है। सात जिलों की फोर्स तैनात है। प्रशासन का कहना है कि 14 घंटे तक रास्ता बंद रहने से आमजन को भारी परेशानी हुई। एम्बुलेंस जैसी सेवाएं भी प्रभावित हुईं। पुलिस ने पहले शांतिपूर्वक समझाइश दी, पर जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो सुबह 10 बजे यह कार्रवाई की। प्रदर्शनकारियों ने राजपूत छात्रावास भी अशांति फैलाई। सियासत गर्माई
करणी सेना से जुड़े आशीष राजपूत ने 18 लाख में हीरा खरीदा, वह नकली निकला। धोखाधड़ी के केस में आरोपी को जमानत मिल गई। नाराज करणी सेना ने कोतवाली घेरी। पुलिस ने कुछ पदाधिकारियों को शांतिभंग में जेल भेजा तो समाज ने चक्काजाम कर दिया।
हरदा प्रशासन का कहना है कि धोखाधड़ी केस के आरपी को छुड़ाने के प्रयास और पुलिस पर हमले के बाद करणी सेना के प्रदर्शन ने हालात बिगाड़े। करणी सेना जिलाध्यक्ष सुनील राजपूत और 20-25 समर्थकों ने कोर्ट में पेश किए जा रहे आरोपी मोहित वर्मा को न केवल धमकाया, बल्कि उसे छुड़ाने की कोशिश भी की। पुलिस ने सुनील समेत अन्य पर आपराधिक मामला दर्ज किया। इसके बाद समर्थकों ने थाना परिसर में हंगामा किया और सरकारी काम में बाधा पहुंचाई। जवाब में पुलिस ने पहले वाटर कैनन, फिर आंसू गैस और अंततः बल प्रयोग किया।

भोपाल। हरदा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के विरोध में रविवार शाम नर्मदापुरम रोड का ट्रैफिक करीब 45 मिनट तक जाम रहा। करणी सेना के 60-70 कार्यकर्ता अचानक 11 मील स्थित कान्हा फन सिटी के पास मेन हाइवे पर आ गए। उन्होंने दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शाम के वक्त इस सड़क पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा था। कुछ ही देर में बागसेवनिया तक 3.5 किमी में वाहनों की लाइन लग गई। मिसरोद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली, तब जाम खुला।

भाजपा… घटना आपसी विवाद को लेकर हुई
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने कहा- श्कांग्रेस सामाजिक विद्वेष फैलाकर माहौल बिगाड़ रही है। हरदा की घटना आपसी लेन-देन के विवाद को लेकर थी। इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की जा रही है। कानून सबके लिए बराबर है।
कांग्रेस… सरकार जनता की आवाज कुचल रही
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा- सरकार जनता की आवाज कुचल रही है, लाठीचार्ज तानाशाही है।, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पूछा निहत्थों पर डंडे चलाने का आदेष किसने दिया

धरने से नहीं उठनं पर पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, सियासत गर्माई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here