धीरेंद्र शास्त्री ने बागेश्वर धाम आने से रोका

0
72

कहा-भक्त गुरु पूर्णिमा पर घर पर ही पूजा करें; दीवार गिरने से महिला की मौत, 12 घायल

drnewsindia.com

छतरपुर हादसे में महिला श्रद्धालु की मौत हो गई। परिजन ने बताया कि ढाबे में सोते वक्त दीवार गिरी थी। हादसे के बाद धीरेंद्र शास्त्री ने भक्तों को गुरु पूर्णिमा पर बागेश्वर धाम नहीं आने की सलाह दी है।

कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने अनुयायियों से बागेश्वर धाम नहीं आने को कहा है। उन्होंने कहा कि गुरु पूर्णिमा पर सभी भक्त घर पर रहकर ही पूजा करें।

बता दें छतरपुर के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे ढाबे की दीवार ढह गई। मलबे में दबने से उत्तर प्रदेश निवासी महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 घायल हुए हैं। इनमें 9 लोग उत्तर प्रदेश, एक उत्तराखंड जबकि दो पश्चिम बंगाल के हैं। 4 घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया है।

महिला की पहचान अनीता देवी खरवार (40) पत्नी राजू के रूप में हुई है। वह उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के अदलहाट गांव की रहने वाली थी। परिजन ने बताया- 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा है। इस मौके पर हम लोग बागेश्वर धाम में दर्शन करने आए हैं। रात को ढाबे में सोए थे। इसी दौरान अचानक दीवार भरभराकर हमारे ऊपर आ गिरी।

इससे पहले 3 जुलाई को बागेश्वर धाम परिसर में ही टेंट गिर गया था। लोहे का एंगल सिर में लगने से एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी, जबकि भगदड़ में 8 लोग घायल हुए थे।

धीरेंद्र शास्त्री ने बताई थी फेक न्यूज

श्यामलाल कौशल की बेटी सौम्या ने पुलिस में शिकायत की थी।
श्यामलाल कौशल की बेटी सौम्या ने पुलिस में शिकायत की थी।

हादसे पर धीरेंद्र शास्त्री का बयान भी सामने आया था। उन्होंने कहा था- किसी ने गलत न्यूज चला दी कि टीन शेड गिर गया है, इसलिए वह पोस्ट सुबह से ही वायरल हो रही है।

हमारे पंडाल से दूर जहां पुराना दरबार लगता था, वहां बारिश के कारण पॉलिथीन का पंडाल लगाया गया था। उसमें पानी भरा और वह नीचे सो रहे उत्तर प्रदेश के व्यक्ति और अन्य भक्तों के ऊपर गिर गया।

एक सज्जन अधिक घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी मौत हो गई। बाकी को मामूली चोटें आई थीं। वह वापस धाम भी आ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here