नटेरन में गोपाष्टमी का भव्य आयोजन, श्रद्धालुओं ने गौसेवा का लिया संकल्प

0
15

विश्व हिन्दू परिषद-बजरंग दल के तत्वावधान में गोपाष्टमी पर भजन-कीर्तन व सत्संग का आयोजन

Drnewsindia .comनटेरन में विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल गौ रक्षा विभाग द्वारा आयोजित गोपाष्टमी का भव्य कार्यक्रम संपन्न हुआ। संत श्री सत्यनारायण गुरुजी व सोनू शर्मा की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर गौमाता की सेवा व संरक्षण का संकल्प लिया।

मुख्य बातें

  • आयोजक: विश्व हिन्दू परिषद — बजरंग दल (गौ रक्षा विभाग)
  • प्रमुख अतिथि: संत श्री सत्यनारायण गुरुजी, सोनू शर्मा
  • स्थल: प्रखंड नटेरन
  • कार्यक्रम: भजन-कीर्तन, सत्संग, गौ सेवा-प्रचार एवं सामूहिक संकल्प

समाचार पूर्ण विवरण:
प्रखंड नटेरन में आयोजित गोपाष्टमी कार्यक्रम में धार्मिक व सामाजिक आयोजनों का सुंदर समागम देखने को मिला। संत श्री सत्यनारायण गुरुजी व सोनू शर्मा ने उपस्थित लोगों को गौ माता की सेवा तथा उसके महत्व पर विस्तृत रूप से श्रुति-बोध कराते हुए कहा कि गाय हमारी संस्कृति और कृषि का अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने गौसेवा को केवल धार्मिक कर्तव्य ही नहीं बल्कि सामाजिक ज़िम्मेदारी बताया

प्रखंड संयोजक विशाल यादव ने आयोजन का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम ग्रामीण समुदाय में गौ रक्षा और परंपराओं के संरक्षण की भावना को मज़बूत करते हैं। इसके अतिरिक्त खंड मंत्री छोटेलाल तथा कार्यकर्ताओं लेखराज कुशवाहा, नीलेश कुशवाहा, नीरज कुशवाहा, जितेन कुशवाहा, आकाश कुशवाहा, यश ठाकुर और अजय कुशवाहा सहित अनेक कार्यकर्ता और श्रद्धालु कार्यक्रम में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान भजन-कीर्तन और सत्संग के माध्यम से एक आध्यात्मिक माहौल निर्मित हुआ। अंत में आयोजकों ने सामूहिक रूप से गौमाता की सेवा और संरक्षण के लिए संकल्प कराया, तथा भविष्य में लगातार ऐसी गतिविधियाँ आयोजित करने का आश्वासन दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here