नपाध्यक्ष ने मांझी समाज के विशिष्ट जनों और प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

0
4

सीहोर / हनुमान फाटक इलाई माता मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर के मुख्य अतिथिय और भाजपा नेता पंकज गुप्ता की विशेष उपस्थिति में मांझी समाज के विशिष्ट जनों और प्रतिभाशाली छत्र-छात्राओं को शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। मांझी आदिवासी समाज संघ माझी पंचायत द्वारा निषाद चैक से मांझी समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश रैकवार मनोहर रैकवार बाबा,बल्ली रायकवार एवं गोविंदा रायकवार उमाशंकर अमर नारोयां के मार्गदर्शन में विशाल वाहन रैली निकल गई। निशान रैली का समापन इलाई माता मंदिर परिसर में किया गया।
कार्यक्रम में संतोष रायकवार, विजय रायकवार, योगेश रायकवार, राम बाथम, शंकर रायकवार संन्नी रायकवार, सुरेश पंडा, मधु रायकवार, मनोज बाथम, राजेश माझी, गुलाब सिंह जी रायकवार,लक्ष्मण सिंह रायकवार, आर.डी नाविक, गेंदालाल रायकवार, दीपक बाथम, दीपक माझी ,पवन केवट, जितेंद्र,महेश, राजू ,प्रकाश, अजय, सागर अनिल ,राकेश, शुभम, हेमंत ,नरेंद्र, गणेश लोकेश खेमू पवन,शुभम, प्रेम, राधेश्याम, विशाल, विक्की, प्रियांशु, शिबू,जयस ,आशीष, अनिल, विनोद, सूरज, बाबूलाल, चंद्रशेखर, आकाश, मोहन, नीरज रायकवार, खेमराज सनी, अशोक,अजय का महत्व पूर्ण सहयोग रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here