नव विवाहिता ने प्रेमी संग लगाई फांसी दो की मौत

0
17

डिलचीपुर्र / शुक्रवार सुबह अचलपुरा गांव में प्रेमी-प्रेमिका ने महुए के पेड़ पर फंदे पर लटककर जान दे दी। दोनों के शव साड़ी के फंदे से लटके मिले। गांव के मोहनलाल ने खेत जाते समय शव देखे, वह भागकर गांव पहुंचा और लोगों को बताया। सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंचे। भोजपुर पुलिस को खबर दी गई, पुलिस ने शव नीचे उतारे और पोस्टमार्टम के लिए खिलचीपुर खिलचीपुर शासकीय अस्पताल भेजे। भेजे। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपे गए। मृतक की पहचान राधेश्याम (24) पुत्र देवीलाल तंवर और मृतिका मंजूबाई (20) पत्नी हरिओम के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि दोनों ने शुक्रवार सुबह खेत में लगे महुआ के पेड़ पर फांसी लगाई।
मायके आई थी मंजू
मंजू के पिता भंवरलाल ने बताया कि तीन दिन पहले ही वह उसे ससुराल दुर्जन्पुरा से अचलपुरा लेकर आए थे। मंजू की शादी तीन साल पहले हरिओम पुत्र जगदीश से हुई थी। यह पिछले एक साल से ससुराल में रह सही थी। मंजू और राधेश्याम दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं।
साड़ी के फंदे पर लटके मिले प्रेमी-प्रेमिका के शव।
राधेश्याम के पिता देवीलाल ने बताया कि बेटे की शादी छह साल पहले डोडिया खेड़ी की सुगना बाई से हुई थी। दो साल पहले दोनों का संबंध टूट गया। सुगना ने कोर्ट में भरण-पोषण का केस कर रखा है। उन्हें राधेश्याम और मंजू के प्रेम संबंध की जानकारी नहीं थी।
लड़का-लड़की के शव लटक रहे थे…
शुक्रवार सुबह सुचना मिली कि अचलपुरा गांव के एक खेत में पेड़ पर लड़का-लड़की के शव लटक रहे हैं। मौके पर पहुंचकर दोनों के शव खिलचीपुर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए। मर्ग कायम कर लिया है जांच कर रहे है।
रजनेश सिरोठिया, थाना प्रभारी, भोजपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here