
डीआर न्यूज इंडिया डाॅटकाॅम/ सीहोर पुलिस ने मंगलवार को नशामुक्ति जन जागरूकता विशेष अभियान नशे से दूरी है जरूरी की शुरुआत की। पहले दिन के कार्यक्रम में लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया। एसपी दीपक कुमार शुक्ला ने आवासीय खेलकूद परिसर से जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बच्चों को टी-शर्ट, टोपी, रिस्ट बैंड और बिल्ले बांटे गए
कार्यक्रम में बच्चों को नशामुक्ति अभियान से जुड़ी टी-शर्ट, टोपी, रिस्ट बैंड और बिल्ले बांटे गए। रैली भोपाल नाका आवासीय खेलकूद परिसर से शुरू होकर इंग्लिशपुरा, बस स्टैंड और टाउन हॉल होते हुए भोपाल नाका पर समाप्त हुई।
एसपी ने रैली में उपस्थित लोगों को नशामुक्ति की दिलाई शपथ
एसपी ने रैली में शामिल छात्र-छात्राओं और उपस्थित लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। सभी ने शपथ लिया कि वे न तो खुद नशा करेंगे और न ही दूसरों को करने देंगे। साथ ही नशे के दुष्प्रभावों से समाज को बचाने में योगदान करेंगे। नशा पीड़ित लोगों और उनके परिवारों की मदद करेंगे।
30 जुलाई को होगा समापन
इसके अलावा प्रशासन की ओर से उपलब्ध उपचार और अन्य सहायता दिलाने में सहयोग करेंगे। इस अभियान के तहत जिले में प्रतिदिन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह अभियान 30 जुलाई तक चलेगा।
ष्षा