अयोध्या पुलिस ने किया खुलासा,तीन आरोपी गिरफ्तार, वाहन व नशीली गोलियां बरामद
अयोध्या के थाना कैंट क्षेत्र में हुई वाहन चोरी की गुत्थी को पुलिस ने महज कुछ दिनों में सुलझा लिया है। पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गई पिकअप, एक बाइक, नशीली गोलियां, मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है। वारदात को बेहद फिल्मी अंदाज में अंजाम दिया गया था, जहां आरोपियों ने ड्राइवर को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश किया और वाहन लेकर फरार हो गए।
अयोध्या SSP डॉ गौरव ग्रोवर अपनी घटना का खुलासा

करते हुए कहा कि 2 मई बाराबंकी के रहने वाले जमील की पिकअप (UP41AT7971) को उसके ड्राइवर द्वारा भेलसर में चाय पीते समय दो अजनबी मिले। उन्होंने खुद को प्लाई बोर्ड कारोबारी बताकर फैजाबाद से माल ढोने के नाम पर गाड़ी बुक की और ड्राइवर को जलालाबाद स्थित एक प्लाई फैक्ट्री तक ले गए। वहां एक आरोपी फैक्ट्री के अंदर गया और दूसरा ड्राइवर के साथ बाहर रुका। थोड़ी देर बाद दोनों ने ड्राइवर को चाय पीने की बात कही और नशीली चाय पिलाकर उसे बेहोश कर दिया। होश आने पर ड्राइवर ने देखा कि गाड़ी गायब थी। 7 मई को इस मामले में थाना कैण्ट में एफआईआर दर्ज की गई।
चोरी की गई पिकअप बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के निर्देश पर थाना कैण्ट व स्वाट/सर्विलांस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 22 मई की रात करीब 2:50 बजे रायपुर शारदा सहायक नहर के पास से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई पिकअप, एक HF डीलक्स बाइक (UP44AM8279), 25 नशीली गोलियां, 6 मोबाइल फोन और ₹700 नकद बरामद किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में प्रमुख नाम लक्ष्मण यादव निवासी परसा, सुल्तानपुर का है, संदीप निवा निवासी सवाई थाना जयसिंहपुर जनपद सुलतानपुर और और दयाशंकर भारती निवासी पुरे कछुआ रोड थाना मिर्जामुराद जनपद वाराणसी के रूप में हुई है, तीनों पूर्व में भी कई गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। उस पर धोखाधड़ी, जालसाजी, मारपीट समेत कई संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं।
इन लोगों ने की गिरफ्तारी
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह, स्वाट प्रभारी अमरेश त्रिपाठी समेत थाना कैण्ट व सर्विलांस सेल की टीम शामिल रही। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमे में धारा 123 व 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।