सीहोर, 28 जुलाई 2025
जिले में “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एसपी दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में चल रहे 15 दिवसीय अभियान का हिस्सा है, जो 15 जुलाई से 30 जुलाई तक जारी रहेगा।
कार्यशाला के दौरान जिला तंबाकू नोडल अधिकारी डॉ. नेहा सिंह ने नशे के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि तंबाकू और अन्य मादक पदार्थ किस तरह से व्यक्ति को कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों की ओर ले जाते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को नशामुक्त जिला बनाने की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यशाला में युवाओं, पुलिस कर्मियों और जागरूक नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। अधिकारियों ने बताया कि अभियान के अंतर्गत स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों पर भी इस तरह की गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, ताकि हर वर्ग तक नशामुक्ति का संदेश पहुंचाया जा सके।