नानीबाई का सम्मान : स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना को नमन

0
28

श्यामपुर क्षेत्र के सिराड़ी परिवार के लिए गुरुवार का दिन गौरव का रहा, जब स्वतंत्रता संग्राम की वीरांगना स्व. श्रीमती नानीबाई (माता जी, श्री अवध नारायण व श्री सुधान सिंह का सम्मान किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार श्याम चंदेला,तहसीलदार पटवारी सहित कई वरिष्ठ गणमान्यजन के पहुंचे और श्रद्धासुमन अर्पित किए।

परिवार की ओर से जीवन सिंह और राजेंद्र सिंह ने अपनी दादी माँ के संघर्षों को याद करते हुए कहा कि नानीबाई ने स्वतंत्रता आंदोलन के कठिन समय में देशहित के लिए जो योगदान दिया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक है।

अतिथियों ने भी अपने संबोधन में कहा कि आज़ादी केवल नेताओं के भाषणों और आंदोलनों से नहीं मिली, बल्कि इसके पीछे लाखों अनाम वीर-वीरांगनाओं का त्याग और बलिदान है। नानीबाई उन्हीं योद्धाओं में से एक थीं, जिन्होंने समाज और देश को स्वतंत्रता की राह पर अग्रसर करने में अहम भूमिका निभाई।

सम्मान समारोह के दौरान पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को नमन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृतियों को जीवित रखना हर नागरिक का कर्तव्य है, क्योंकि इन्हीं बलिदानों की बदौलत भारत आज स्वतंत्र है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here