नायब तहसीलदार ने पकड़ा 23 क्विं चावल मालिक को ही सौंपा, दूसरे दिन हुआ गायब

0
2

बहादुरपु / लम्बे समय से सरकारी चावल की कथित कालाबाजारी करने वाला एक माफिया शुक्रवार शनिवार को प्रशासन की एक बड़ी चूक के कारण भारी पड़ गया। 23 क्विंटल चावल पकड़ने के बाद भी प्रशासन खाली हाथ है और परेशान हो रहा है।
दरअसल, शुक्रवार रात को मुखबिर की सूचना पर नायब तहसीलदार कैलाश मालवीय और पटवारी लोकेंद्र शर्मा की टीम नेशनल हाइवे पर सुमेर गांव पहुंची। यहां ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर जांच की तो उसमें 23 क्विंटल चावल पाया, जिसे बहादुरपुर पुलिस थाने में लाया गया, लेकिन करीब 1 घंटे तक थाना परिसर में ट्रैक्टर रखे रहने के बाद भी प्रशासन ने ना तो चावल के सैंपल लिए न ही थाने में ट्रैक्टर-ट्रॉली व चावल की सुपुर्दगी दी गई।
कुछ बातचीत करने बाद मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने चावल की सुपुर्दगी पकड़े गए ट्रैक्टर मालिक को ही दी और कार्रवाई के लिए शनिवार का दिन नियत कर दिया। कहा कि शनिवार को कार्रवाई करेंगे, लेकिन शनिवार को जब टीम खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ पहुंची तो न ट्रैक्टर मालिक मिला और न ही चावल, इसके बाद प्रशासनिक टीम ने कई जगह कैमरे चेक किए, जिनमें रात 12 बजकर 45 मिनट पर ट्रैक्टर-ट्रॉली मुंगावली को ओर जाते हुए और 1 बजकर 35 मिनट पर खाली ट्रॉली के साथ आते हुए दिखाई दिए। ट्रॉली में रखा चावल कहां है, प्रशासन इसका पता नहीं कर पाया है।
पकड़े जाने के बाद एक घंटे तक थाना परिसर में यह ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े रहे
फूड विभाग कर रहा जांच
इस संबंध में पटवारी लोकेंद्र शर्मा से बात की तो उन्होंने कहा कि चावल पीडीसी का है। इसकी जांच फूड विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। सुबह फूड विभाग के अधिकारी थाने में गए थे वहां उन्हों चावल नहीं मिला। इस मामले में जब फूड विभाग की अधिकारी प्राची शर्मा को फोन लगाया तो उन्होंने भी फोन रिसीव नहीं किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार के दिन भी फूड विभाग के अधिकारी थाने पहुंचे थे। वहीं नायब तहसीलदार भी देर शाम तक वहीं रहे।
पटवारी को धमकी- नौकरी खा जाएंगे
कथित राशन माफिया के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा बहादुरपुर में हुई घटना के बाद लगाया जा सकता है। जब तहसीलदार और पटवारी ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ रहे थे तो माफिया उनके सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहा था, लेकिन जैसे ही उसने सुपुर्दगी के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली गायब किए तो पटवारी लोकेंद्र शर्मा को धमकी देते हुए कहा कि हम तुम्हारी नौकरी खा जाएंगे। पटवारी ने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी है।
तहसीलदार ने नहीं उठाया फोन
रात को पकड़े गए पीडीएस के चावल पर कार्रवाई करने के संबंध में जानकारी लेने के लिए नायब तहसीलदार को कॉल किया गया, लेकिन लगातार फोन किए जाने के बाद भी उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
चावल से भरा ट्रक थाने लाए थे
चावल से भरा ट्रक तहसीलदार साहब ने पकड़ा था और उसे थाने लाए थे। उन्होंने उसकी प्रारंभिक जांच की थी और उसी को सौंप दिया था। सुबह भी जांच के लिए आपूर्ति अधिकारी वगैरह आए थे। वे अपने स्तर पर जांच कर रहे हैं – अरविंद कछुवाह, थाना प्रभारी, बहादुरपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here