नियम के विरुद्ध चल रहे वाहनों पर कार्यवाही

0
28

प्रदेश में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने हेतु माननीय सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के दिशा निर्देशों के पालन में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा संपूर्ण प्रदेश में 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक यातायात नियमों के विरुद्ध परिवहन कर रहे वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया गया द्य इस अभियान के पालन में पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत के मार्गदर्शन में जिला सीहोर में यातायात नियमों के विरुद्ध चल रहे वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई द्य अभियान के तहत हाईवे पर हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए तेज गति से चलने वाले वाहनों पर इंटरसेप्टर वाहन के माध्यम से चालानी कार्यवाही कर 65 वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई एवं अभियान के तहत संपूर्ण जिले में शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के अंतर्गत कुल 08 वाहनों पर कार्यवाही की गई जिनका प्रकरण तैयार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया ।
इस प्रकार संपूर्ण जिले में विशेष अभियान के तहत कुल 1547 चालान बनाए गए जिनसे 708200 रुपए जुर्माना वसूल किया गया, जिले में यातायात नियमों के विरुद्ध परिवहन कर रहे वाहनों के खिलाफ चालानी कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here