सीहोर / शहर को महानगर की तरह विकसित करने के साथ वार्डों में नालियों और सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग के अलावा निर्माण कार्य को समय सीमा और गुणवत्ता से कराए जाए। इसके लिए नगर पालिका का अमला सक्रिय है। वहीं भूमि पूजन कार्य भी शहर में नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर द्वारा कराया जा रहा है। नगर पालिका के द्वारा रविवार को वार्ड क्रमांक 7 के अंतर्गत तीन सड़कों के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि विजेन्द्र परमार सहित अन्य मौजूद थे। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री राठौर ने क्षेत्रवासियों को तीस लाख की सौगात दी।
नपा द्वारा यहां सीसी रोड के निर्माण करने का कार्य शुरू कराया गया। यहां सीसी निर्माण होने के बाद एक व्यवस्थित सड़क दिखाई देगी और आने जाने वाले लोगों की सुविधाओं में इजाफा होगा। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि श्री परमार ने बताया कि उनके क्षेत्र में लाखों के कार्य कराए गए है, निर्माण का कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से किया जाएगा और तय समय में पूरा कराया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि कार्य को गुणवत्तापर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए नगर पालिका की पूरी टीम मॉनिटरिंग कर रही है और समय-समय पर ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए जा रहे हैं। भूमि पूजन के दौरान मुख्य रूप से नपा उपाध्यक्ष विपिन सास्ता, कमलेश कुशवाहा, राहुल राय, लोकेन्द्र वर्मा, आजम नेता के अलावा बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी शामिल थे। पार्षद प्रतिनिधि श्री परमार ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर की उपस्थिति में हुए भूमि पूजन में तीन सड़कों का निर्माण शीघ्र ही पूर्ण हो जाएगा, इसमें 12 लाख की लागत से पंचायत कालोनी में बोरा के घर से लेकर गुप्ता के घर तक, ब्लू स्टार होटल के पास रमेश कुशवाहा के घर से लेकर दीलिप कुशवाहा के घर तक करीब आठ लाख की सड़क के अलावा एलआईसी रोड का निर्माण 10 लाख की लागत से किया जाएगा। कुल 30 लाख के सड़कों के निर्माण कार्य शीघ्र पूरा होने से वार्ड की समस्याओं का समाधान हो जाएगा।