निशानेबाजी सिखाने के नाम पर छात्राओं से रेप- अश्लील हरकतें

0
20

डीआर न्यूज इंडिया

इंदौर/इंदौर में एक राइफल शूटिंग एकेडमी में छात्राओं से रेप और अश्लील हरकतें करने का मामला सामने आया है। आरोप एकेडमी के कोच मोहसिन खान पर है। उसने यहां निशानेबाजी सिखाने के नाम पर छात्राओं और युवतियों से छेड़छाड़ की और उनके वीडियो भी बनाए।

हिंदू संगठन का दावा है कि आरोपी के मोबाइल में 100 से ज्यादा अश्लील वीडियो मिले हैं। पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। हालांकि कई वीडियो सामने आए है। पुलिस ने आरोपी के मोबाइल को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है।

घटना अन्नपूर्णा इलाके में ड्रीम ओंलिपिंक एकेडमी की है। यहां निशानेबाजी सीख रही एक नाबालिग छात्रा बुधवार को हिंदूवादी संगठनों के साथ थाने पहुंची थी। उसने कोच मोहसिन खान के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराकर पुलिस को वीडियो सौंपे थे।

उसका आरोप है कि कोच कई छात्राओं के साथ ऐसी हरकतें कर चुका है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गुरुवार को दो और पीड़ित युवतियां पुलिस थाने पहुंची और आरोपी कोच के खिलाफ रेप और छेड़छाड़ का केस दर्ज कराया।

डीसीपी बोले- नकली नोट की डील भी करता था डीसीपी ऋषिकेश मीना के मुताबिक, अन्नपूर्णा थाने में कोच मोहसिन के खिलाफ दो युवतियां और शिकायत लेकर पहुंची थी। उनकी शिकायत के बाद रेप और छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया है। एकेडमी कोच मोहसिन नकली नोट की डील भी कर रहा था। पुलिस को इसकी चैटिंग भी मिली है। मामले में आरोपी से पूछताछ की जाएगी।

पुलिस को आरोपी के मोबाइल से नकली नोटों की डील करने के मैसेज मिले हैं।
पुलिस को आरोपी के मोबाइल से नकली नोटों की डील करने के मैसेज मिले हैं।

पीड़िता बोली- कोच कहता था, जैसा कहूं वैसा करना पड़ेगा नाबालिग छात्रा ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि वह इस एकेडमी में निशानेबाजी सीखती है। यहां कोच सलीम शूटिंग राइफल चलाने की ट्रेनिंग देता है। साल 2021 से साल नवंबर 2023 तक मोहसिन खान की एकेडमी में शूटिंग की। सुबह 12 बजे से शाम 6 बजे तक वहीं रहकर प्रैक्टिस करती थी।

जब कोच से प्रैक्टिस के लिए और समय की मांग करती तो वह कहता था कि मैं जैसा कहूं वैसा करना पड़ेगा, तभी अतिरिक्त समय दूंगा। पीड़ित छात्रा ने बताया कि शूटिंग में ज्यादा समय बिताने और करियर बनाने की बात कहकर वह युवतियों से मनचाहा काम कराता है। न करने पर करियर बर्बाद करने की धमकी देता था।

सिखाने के बहाने कोच ने किया बैड टच नाबालिग छात्रा ने शिकायत में बताया- मै इंदौर की रहने वाली हूं। ड्रीम ओलिंपिक एकेडमी सिल्वर ऑक्स कॉलोनी में प्रैक्टिस करती हूं। मेरी एकेडमी का कोच मोहसिन खान पिता सलीम खान उम्र 38 साल निवासी सिल्वर ऑक्स कालोनी दत्त मंदिर के पास इंदौर एयर राइफल की शूटिंग सिखाता है।

मैंने 2021 से नवंबर 2023 तक मोहसिन खान की एकेडमी में शूटिंग की प्रैक्टिस की थी। मैं दोपहर 12 से 6 बजे तक वही रहती थी। इसी दौरान 8 नवंबर 2023 को रोजाना की तरह शूटिंग की प्रैक्टिस करने एकेडमी गई थी। तभी मोहसिन सर आए और मुझे कहने लगे कि तूने राइफल गलत तरीके से पकड़ी है।

तू अभी तक सही से नहीं सीख पाई है। मैं तुझे सिखाता हूं राइफल कैसे पकड़ते हैं। उन्होंने राइफल पकड़ने के बहाने से मेरे सीने पर बैड टच किया था और मेरी जांघ को भी दबा दिया था। मैंने उन्हें धक्का दिया और लात मारी। मैंने सर से कहा कि आपने मेरे साथ इतनी गंदी हरकत करने की कोशिश भी कैसे की।

तो वह मुझसे कहने लगे कि तुझे मेरी एकेडमी में प्रैक्टिस करना है तो जैसा मैं कहूंगा तुझे वैसा करना पड़ेगा। यदि तूने मेरी बात नहीं मानी तो मैं तेरा करियर बर्बाद कर दूंगा इसके बाद मैं वहां से अपने घर आ गई थी। इस घटना से मैं बहुत डर गई थी और मैंने एकेडमी जाना बंद कर दिया था।

एकेडमी जाना बंद किया तो मम्मी ने पूछा छात्रा ने बताया कि कुछ दिन बाद मेरी मम्मी ने मुझसे पूछा कि तूने एकेडमी जाना क्यों बंद कर दिया है, तब मैने उन्हें सारी बात बताई। मेरे पापा हम लोग के साथ नहीं रहते हैं घर पर मम्मी व मैं ही हूं, इसलिए हमने डर व शर्म के कारण रिपोर्ट नहीं लिखवाई थी।

हिंदू संगठनों ने थाने पर पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
हिंदू संगठनों ने थाने पर पहुंचकर हंगामा किया। उन्होंने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

फिर अभी कुछ समय पहले मुझे पता चला कि मोहसिन सर का कैरेक्टर खराब है। वह इसी तरह की हरकतें करते हैं तो मैं अपने भाई के साथ अपने साथ हुई घटना की रिपोर्ट लिखवाने आई हूं।

हिंदू संगठन का दावा: बड़ा रैकेट होने की आशंका हिंदू संगठन के सदस्यों का दावा है कि आरोपी मोहसिन खान ने 100 से ज्यादा युवतियों को शिकार बनाया है। इसके वीडियो और चैट भी है। बजरंग दल के पप्पू कोचले ने कहा कि हमने पुलिस से शिकायत की है कि इसमें मोहसिन के अलावा और लोग भी शामिल हो सकते हैं। सभी की पहचान कर गिरफ्तार किया जाना चाहिए। ताकि पूरा रैकेट सामने आ सके।

आरोपी के मोबाइल से डिलीट फोटो-वीडियो करेंगे रिकवर एडिशनल सीपी अमित ने गुरुवार को बताया कि पीड़ितों द्वारा उपलब्ध कराए गए वीडियो-फोटो की जांच की जा रही है। आरोपी मोहसिन खान के मोबाइल से डिलीट किए गए वीडियो-फोटो और अन्य जानकारियों को रिकवर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भोपाल में हुए लव जिहाद से इसका कोई कनेक्शन नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here