न्याय के देवता शनिदेव की जयंती पर निकाली शोभायात्रा

0
22

बुदनी / जिले सहित बुदनी क्षेत्र में शनि जयंती उल्लास पूर्वक मनाई ई। बुदनी के शनि मंदिर में सुबह से पूजा अर्चना करने वालों का तांता दिखा। भंडारा भी हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। महाराणा प्रताप चैराहे से शनि मंदिर तक जयकारे लगाते हुए शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा में शनि मंदिर के पुजारी राजेंद्र भारती गोस्वामी, अर्जुन मालवीय, किशन मालवीय, पंकज जाट, सुरेंद्र मेहरा, आकाश कपूर, भूपेंद्र मीना, भोजेकुमार मालवीय, संदीप मांझी, यशवंत गौर, सतीश दुबे, पीयूष मालवीय, विनोद महेश्वरी शामिल थे।
आष्टा में भी हुआ आयोजनरू आष्टा. शनिदेव न्याय के देवता हैं, उनके प्रति श्रद्धा हमें खुद ही अपने अच्छे बुरे कर्मो का आकलन करने की शक्ति देती है। हमारी सनातन मान्यताओं में कर्म के अनुसार ही फ ल मिलता है। आज शनि जयंती के अवसर पर हम सभी को सद्कर्म करते रहने और बुराइयों से बचने का संकल्प लेना चाहिए। यह बात पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने भक्तों के साथ प्राचीन खेड़ापति स्थित शनि मंदिर व पपनाश नदी किनारे स्थित शनि मंदिर में पूजा अर्चना के बाद कही। उनके साथ पार्षद प्रतिनिधि सुभाष नामदेव, मां पार्वती धाम गोशाला अध्यक्ष नरेंद्र कुशवाह, लोकेंद्र धारवां, मोंटी कोरी, जितेंद्र चैहान आदि उपस्थित थे। दूसरी तरफ भाजपा नेता रायसिंह मेवाड़ा ने भी शनि मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here