पंजाब मेल के वॉशरूम में गंदा पानी

0
3

भोपाल / से गुजरने वाली पंजाब मेल ट्रेन के वॉशरूम में गंदे पानी की सप्लाई का वीडियो सामने आया है। इस मामले में एक यात्री ने रेलवे से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि बदबूदार और गंदा पानी हाथ-मुंह धोने लायक भी नहीं है।

भोपाल निवासी यात्री संजय शर्मा 9 जुलाई की शाम 4.35 बजे भोपाल स्टेशन पर पंजाब मेल से मुंबई रवाना हुए थे। उन्होंने ही यह वीडियो बनाया है। मामला भोपाल सांसद आलोक शर्मा के संज्ञान में भी आया।

भोपाल या इटारसी में भरा गया पानी

यात्री संजय ने बताया, यह वीडियो 10 जुलाई की सुबह बनाया। जब वे वॉशरूम में गए तो बेहद बदबूदार और गंदा पानी नल से आ रहा था। इस पानी को मैंने एक खाली बॉटल में भरा। जिसका वीडियो बना लिया। संभवत: भोपाल या इटारसी स्टेशन से ट्रेन में पानी भरा गया है।

भोपाल स्टेशन से रोज दर्जनों ट्रेनें गुजरती हैं। प्रति ट्रेन में 1000 से 1200 यात्री सफर करते हैं। कई लोग तो पीने के लिए सीलबंद पानी की बॉटल का उपयोग करते हैं, लेकिन सैकड़ों यात्रियों को मजबूरन ही गंदे पानी का उपयोग करना पड़ता है। ऐसे में उन्हें गंभीर बीमारियां होने का खतरा रहता है।

जहां से पानी भरा, वहां हो टेस्टिंग यात्री शर्मा ने बताया कि इस मामले में रेलवे के उच्च अधिकारियों से शिकायत की है। मांग की है कि जो भी दोषी हो, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए। साथ ही भोपाल, इटारसी स्टेशन में भरे जाने वाले पानी की जांच की जाए। टेस्टिंग से तस्वीर साफ हो जाएगी।

भोपाल के संत हिरदाराम नगर में चेकिंग करते हुए।

स्टेशनों पर ‘किलाबंदी’ टिकट चेकिंग, 151 यात्री पकड़े

भोपाल के संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक ‘किलाबंदी’ टिकट चेकिंग की गई। अभियान का नेतृत्व मुख्य टिकट निरीक्षक शैलेंद्र सिंह ने किया। इसमें वाणिज्य विभाग के 16 टिकट चेकिंग स्टाफ शामिल रहा। जांच के दौरान स्टेशन के बाहर जाने वाले मार्गों की घेराबंदी की गई। ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के बाहर न निकल सके।

इस विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 8 ट्रेनों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई। जांच के दौरान 85 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पाए गए। जिनसे 42 हजार 175 रुपए की वसूली की गई। वहीं, 59 यात्री अनुचित टिकट के साथ यात्रा करते हुए पकड़े गए। जिनसे 30 हजार 650 रुपए वसूले गए। 7 मामलों में बिना बुकिंग सामान ले जाने अथवा स्टेशन पर गंदगी फैलाने के लिए 1400 रुपए का जुर्माना भी किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here