“पंडित जी पांव लागूं और धम्म से,भारत माता की जय:सीएम के इस बयान पर नाराज ब्राह्मण समाज, डिप्टी सीएम को दिया ज्ञापन

0
68

drnewsindia.com

भिंड जिले के लहार में 23 मई को हुए स्व सहायता सम्मेलन में सीएम डॉ मोहन यादव के बयान पर ब्राह्मण समाज नाराज है। भोपाल में डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल के बंगले पर आज (मंगलवार) को सर्व ब्राह्मण युवा समिति का प्रतिनिधि मंडल ज्ञापन देने पहुंचा। डिप्टी सीएम को दिए ज्ञापन में समिति के पदाधिकारियों ने सीएम के बयान को स्पष्ट करने की मांग की।

सबसे पहले जानिए सीएम के किस बयान पर नाराज हुआ ब्राह्मण समाज 23 मई को भिंड जिले के लहार कस्बे में स्व सहायता समूहों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा था- यहां का तो अतीत ही बहुत गौरवशाली है। लहार महाभारत कालीन वो लाक्षाग्रह की घटना। ऐसा कहते हैं कि पांडवों के लिए कौरवों ने जो षड्यंत्र किया था वो लाक्षा ग्रह यहां बनाया गया था। मुझे मालूम नहीं बनाया या नहीं। लेकिन, ये बात पक्का है कि भिंड में कोई किसी के साथ अन्याय नहीं कर सकता ये न्याय करने वाला क्षेत्र है। न्याय करने वालों के साथ खड़ा होता है। सीएम ने कहा-

23 मई को लहार में सीएम के भाषण पर ब्राह्मण समाज ने स्पष्टीकरण मांगा है। - Dainik Bhaskar

सर्व ब्राह्मण युवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राम नारायण अवस्थी ने कहा- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा पिछले महीने किसी सभा में एक वक्तव्य दिया गया था कि यदि दुश्मनी भी हो जाए और वो अपन से बड़े हैं तो पंडित जी पांवलागें और बंदूक चलाने का इशारा कर रहे हैं कि धम्म से। और आखिरी में कह रहे हैं भारत माता की जय। हमें इस बात का स्पष्टीकरण चाहिए कि ये किस विषय को लेकर कहा गया है। या फिर ब्राह्मण समाज को गोली मारने की चेतावनी दी गई है। ये हमारे मन में संदेह है इसका स्पष्टीकरण हम चाहते हैं।

डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल को ज्ञापन देते ब्राह्मण समाज के युवा

राम नारायण अवस्थी ने कहा- यदि मुख्यमंत्री जी चंबल की परंपरा को बता रहे थे तो चंबल में सभी समाज रहती हैं लेकिन, ब्राह्मण समाज का ही उदाहरण क्यों? इस बात का स्पष्टीकरण तो चाहिए कि पंडित जी पांव लागें और धम्म से। उसके साथ ही गोली मारने का इशारा कर रहे हैं। बाद में जैसे कोई मर जाता है भारत माता की जय उस तरह का इशारा भी कर रहे हैं। तो उनके इशारा और शब्दों का स्पष्टीकरण चाहते हैं। इसीलिए समाज ने अभी कोई वक्तव्य उनके विरोध में जारी नहीं किया है। पहले हम स्पष्टीकरण कर लें नहीं तो समाज आंदोलन करेगा।

बीजेपी ने कहा: झूठ के पांव नहीं होते ब्राह्मण समाज की नाराजगी को लेकर बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा- समाज को तोड़ने और शब्दों को तोड़ने-मरोडने, अपभ्रंश निकालने के ऐसे प्रयास सफल नहीं होते। ये जो बयान था वो चंबल के शौर्य और वहां के रक्त को प्रदर्शित के लिए एक बयान था। बहुत पुराने बयान को गलत संदर्भ में जोड़ना ये दिखाता है कि समाज में कुछ विभाजनकारी शक्तियां अपना काम कर रहीं हैं। लेकिन, जैसा कहते हैं कि झूठ के पांव नहीं होते। ऐसे ही ये असत्य बहुत दिनों तक नहीं चलेगा। इसका फैक्ट चेक भी जारी किया जा चुका है। ये किसी सामाजिक विषय पर दिया गया बयान नहीं हैं ये चंबल के शौर्य को प्रदर्शित करने वाले बयान के अतिरिक्त कुछ नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here