Dindori/ पत्नी की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार, जांच जारीजिले के थाना बजाग पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि आरोपी पति ने चरित्र पर शक के चलते पत्नी के साथ मारपीट कर उसकी हत्या की है। पुलिस ने फरार आरोपी पति को जंगल से गिरफ्तार किया है।
डिण्डौरी जिले के थाना बजाग अंतर्गत ग्राम खम्हेरा में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डिण्डौरी वाहिनी सिंह के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. अमित वर्मा के मार्गदर्शन में की गई।
जानकारी के अनुसार, सुखलाल धुर्वे निवासी ग्राम बौना को सूचना मिली कि उसकी बहन सुकवती की मृत्यु हो गई है। सूचना मिलने पर वह परिजनों के साथ बहन के ससुराल ग्राम खम्हेरा पहुंचा, जहां सुकवती घर के अंदर मृत अवस्था में पाई गई। पड़ोसियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि मृतका का पति फूलचंद धुर्वे उसके चरित्र पर संदेह करता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद और मारपीट होती रहती थी।
जंगल से पकड़ा गया आरोपी
एसडीओपी बजाग विवेक कुमार गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। सघन तलाशी अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गांव छोड़कर जंगल की ओर भाग गया है। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस दल ने ग्राम खम्हेरा के जंगल से आरोपी फूलचंद धुर्वे पिता बुधलाल धुर्वे (उम्र 23 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया और आवश्यक वैधानिक कार्रवाई के पश्चात उसे न्यायालय डिण्डौरी में पेश किया गया।