राजगढ़ / गांव के बाहर बने कुएं पर पत्नी के साथ पानी भरने के लिए पहुंचे पति की कुएं में गिरने से मौत हो गई। गुरूवार की सुबह यह घटना विजयपुर थाना क्षेत्र के गांव शिवलालपुरा की है। इस मामले में विजयपुर थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। विजयपुर थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम शिवलालपुरा निवासी बलराम आदिवासी 35 वर्ष पुत्र दुर्जन आदिवासी गुरूवार की सुबह अपने पत्नी के साथ पानी भरने के लिए गांव के बाहर बने कुएं पर गया था। कुएं से पानी खींचते वक्त बलराम का पैर पिसल गया और वह कुएं में गिर पड़ा। इसके बाद पत्नी ने रोते हुए शौर मचाते हुए मदद के लिए आसपास के लोगों को बुलाया। चूंकि कुंआ गांव से थोड़ा बाहर था, इसलिए गांव के लोगों को मदद के लिए कुएं पर पहुंचने में थोड़ा वक्त लग गया। हालांकि गांव के लोगों ने बलराम को किसी तरह कुएं से बाहर निकाल भी लिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को विजयपुर अस्पताल में लाकर उसका पीएम करवाया और पीएम उपरांत उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।




