परिवर्तन समिति व भारतीय नववर्ष उत्सव समिति द्वारा द बंगाल फाइल्स का निःशुल्क प्रदर्शन

0
6

Drnews भोपाल


परिवर्तन सहयोग समिति एवं भारतीय नववर्ष उत्सव समिति द्वारा डीडीएक्स सिनेमा, कोलार रोड भोपाल में मातृशक्ति के सम्मान में द बंगाल फाइल्स फिल्म का निःशुल्क प्रदर्शन किया गया।

समिति का मानना है कि जब भी देशभक्ति और देश में हुई ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित फिल्में प्रदर्शित होती हैं, तो मातृशक्ति और बहनों को उनका अवलोकन अवश्य कराया जाना चाहिए। इससे पूर्व समिति ने द कश्मीर फाइल्स, द केरला स्टोरी और छावा जैसी फिल्मों का भी निःशुल्क प्रदर्शन कराया था।

कार्यक्रम में सेवा बस्तियों की महिलाओं और बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति

इस अवसर पर नर्मदापुरम लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी, भोपाल की महापौर मालती राय, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष विवेक भटनागर, भाजपा भोपाल जिला अध्यक्ष रविंद्र यति, दृष्टि ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक गुप्ता, टीवी हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. मनोज वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

समिति के सक्रिय सदस्य

समिति के सदस्य निलेश कुमार श्रीवास्तव, सरदार विक्रम सिंह, सुरेखा मालवीय, राहुल बंसल, ऋषि पाण्डेय, सुरेन्द्र बघेल, निखिल वर्मा, रवि शर्मा, सिद्धांत यादव, रवि पंवार, रोमी साहू आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here