जिले में 04 मई,2025 को आयोजित होने वाली NEET UG ( 2025 ) परीक्षा की तैयारियों के संबंध में कलेक्टोरेट सभागार में कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पानी, टेंट एवं परीक्षार्थी के साथ आने वाले अभिभावकों के लिए परीक्षा केन्द्र के बाहर भी टेंट, पानी व कूलर की व्यवस्था करे। इस अवसर पर बैठक में वीसी के माध्यम से पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य मिश्रा भी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा केन्द्रों पर कोई भी आपत्तिजनक सामग्री अंदर न जाएं यह सुनिश्चित करे। पेपर की सुरक्षा में कोई कोताही बर्दाश नहीं की जाएगी। जिले में चार परीक्षा केन्द्रों में पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय राजगढ़ में 480, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय राजगढ़ में 302, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज राजगढ़ में 360 एवं पीएमश्री कन्या हाई सेकेण्डरी स्कूल ब्यावरा में 408 चारो केन्द्रों पर 1550 प्रतिभागी परीक्षा में भाग लेंगे।
04 मई को आयोजित होने वाली परीक्षा का समय दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा। अभ्यार्थी को परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों के पहुचने का समय प्रवेश पत्र में दर्शाए गये समय के अनुसर प्रातः 11:00 बजे से अपराहन 01:30 तक ही रहेगा। साथ ही प्रवेश पत्र में दर्शाए गये प्रतिबंधित वतुओं जैसे संचार उपकण / इलेक्ट्रोनिक उपकरण/ घड़ी / बेल्ट इत्यादि वस्तु पाए जाने पर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी। अभ्यार्थी प्रवेश पत्र पर दिए गये सभी निर्देशो का पालन करना होगा । बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री निधि भारद्वाज, केन्द्र अध्यक्ष सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।