पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को श्रद्धांजली, नगर पालिका सभाकक्ष में शोक सभा

0
19

सीहोर। बुधवार को शहर के नगर पालिका सभा कक्ष में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर की अगुवाई में यह कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहाकि पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुआ कायराना हमला निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। आतंकवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। उन्होंने बताया कि सरकार इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।
बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर ने अपने सारे कार्यक्रम स्थगित करते हुए शोक सभा का आयोजन कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों की याद में शोकसभा का आयोजन किया गया। सभा में बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न वार्डों के पार्षदों ने पूरी एकजुटता के साथ आतंकी घटना की कड़ी निंदा की। उन्होंने इस घटना को कायरतापूर्ण करार दिया। सिंह ने कहा कि देश इस तरह की हिंसक घटनाओं से नहीं डरेगा। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी। साथ ही देश में शांति और एकता की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here