सीहोर / समस्या दूर करने में अनदेखी बिजली कंपनी जितना बकाया राशि वसूलने के लिए सख्ती दिखाती है उतना समस्या दूर करने में अनदेखी करती है। ग्रामीणों का कहना है कि बकाया राशि जमा कराने में देरी हुई तो कनेक्शन काटने और सामान कुर्क करने तक की कार्रवाई की जाती है, लेकिन फिर भी जो समस्या है उसका समय पर निराकरण नहीं किया जाता है। बता दे कि कई जगह बिजली खंभे आड़े टेड़ होने के साथ उनके ऊपर लगे तार जमीन की तरफ लटक रहे हैं।
मेहतवाड़ा. क्षेत्र के मेहतवाड़ा में एक साथ पांच ट्रांसफार्मर खराब होने से दिक्कत खड़ी हो गई है। इससे किसी के घर में अंधेरा है तो कई को दूर दराज दूसरी जगह से डोरी टांगकर काम चलाना पड़ रहा है। खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर नया लगाने ग्रामीणों ने बिजली कंपनी को अवगत कराया है, लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई है। इससे आक्रोश है, जो किसी दिन फूटकर धरना, प्रदर्शन या फिर बड़े आंदोलन में बदल सकता है।
मेहतवाड़ा गांव में मस्जिद के पास, पटेलवार वाला, राम मंदिर, बाजार के झीन वाला ट्रांसफार्मर पिछले एक सप्ताह और मालवीय समाज के धर्मशाला के पास लगा ट्रांसफार्मर पिछले एक साल से खराब है। इससे कई लोगों को अंधेरे में ही परेशानी उठाकर रहना पड़ रहा है। एक तो परेशानी होती और दूसरा कामकाज अलग प्रभावित हो रहे हैं। कुछ लोगों को मजदूरी में डोरी फैलाकर दूसरी जगह से बिजली लाकर काम चलाना पड़ रहा है।
नहीं दिया जा रहा है ध्यान
ग्रामीणों ने बताया कि जो ट्रांसफार्मर खराब हुए उनको बदलने बिजली कंपनी के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया है, लेकिन ध्यान देने की बजाए अनदेखा कर रहे हैं। इससे लोगों की परेशानी कम होने की बजाए लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि 48 घंटे के अंदर समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो प्रदर्शन किया।