drnewsindia.com
सीहोर। जिला न्यायालय परिसर के बाहर आज दोपहर को कुछ लोगों के बीच में जमकर लाठियां चली है बताया गया है कि कोर्ट में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव करने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस के सामने भी एक दूसरे पर लाठियां बरसाते रहे. मामले में कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है.
जानकारी के अनुसार आज दोपहर में जिला अदालत के प्रवेश द्वार के सामने कुछ लोग आपस में एक दूसरे पर लाठियां बरसाते रहे और मारपीट करते रहे यह नजारा देख यहां मौजूद पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे और मामले में बीच बचाव किया पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है. मामले में थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि एक महिला का अपने पति से पारिवारिक विवाद कुटुंब न्यायालय में विचाराधीन है. शनिवार को पेशी होने के कारण दोनों ही पक्ष के लोग आए थे. इस दौरान आरोपियों ने महिला के मायके पक्ष के लोगों पर लाठियों से हमला कर दिया था. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है.
ऐसी ही एक अन्य घटना हाल ही में आष्टा के न्यायालय परिसर में देखने को मिली थी जब पेशी पर आए जावर क्षेत्र के दो पक्ष आपस में भिड़ गए थे. इस दौरान भी दोनों ओर से जमकर लाठियां बरसाई गई थीं. मामले में पार्वती पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी किया गया था.