भैरूंदा / तीन दिन पहले छिंदगांव काछी गांव में मकान की जाली तोड़कर चोरी हुए नकदी, सामान और कार को पुलिस बरामद करती, उससे पहले ही शुक्रवार रात चोरों ने भैरुंदा की पॉश कॉलोनी स्वप्न सिटी में फिर चार मकानों में धावा बोल दिया। चोर नकदी, सामान पर हाथ साफ कर गायब हो गए। बताया जा रहा है कि चोरों ने नगर के स्वप्न सिटी के देवीलाल, संतोष, अशोक यादव, प्रशांत राजपूत के घरों के ताले तोड़ दिए। इनमें से अशोक यादव परिवार के साथ इंदौर गए हुए थे, जबकि प्रशांत राजपूत के परिवार में शादी थी। वही अन्य लोग भी बाहर थे। इसका चोरों ने फायदा उठाया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो उसमें पांच चोर नजर आए हैं। जिनके मुंह कपड़े से बंधे थे और हाथ में डंडा लिए थे।
स्वप्नसिटी निवासी अर्चना राजपूत ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गईं थीं। इस दौरान उनके घर में चोरी हो गई। चोर उनके घर से करीब 7-8 तोला सोना, चांदी के आभूषण आदि चोरी कर ले गए। इसके अलावा अन्य सामान भी चोरी हुआ। एक अन्य महिला ने भी बताया कि उनके घर से भी चोर सोना, चांदी का सामान के अलावा नकदी ले गए। चोरी की वारदात तब हुई जब वह अपने गांव गई थी। इस वारदात से आसपास के लोगों में दशहत का माहौल बन गया और वह डरे हुए हैं।एक सीसीटीवी कैमरे का फुटेज पिछले साल हुई चोरी का भी सामने आया है। जिसमें भी पांच चोर दिख रहे हैं। बीते साल और अब की वारदात में नजर आए चोरों के कद एक जैसे ही हैं। इससे यह भी हो सकता है इन्हीं चोरों ने दूसरी बार चोरी की वारदात को किया हो।