अशोकनगर (मध्यप्रदेश)
अशोकनगर जिले के पिपरई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। डिलीवरी के दौरान नर्स की लापरवाही से एक नवजात शिशु का हाथ फ्रैक्चर हो गया। घटना को एक महीना बीत जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर बच्ची के परिजन जनसुनवाई में पहुंचे और न्याय की मांग की।
कब और कैसे हुई घटना?
- तारीख: 18 जुलाई
- मामला: प्रियंका अहिरवार की डिलीवरी के समय नर्स ने लापरवाही बरती।
- नर्स ने बच्ची का हाथ जोर से खींच दिया, जिससे हाथ में फ्रैक्चर हो गया।
- इसके बाद नर्स ने केवल सूजन बताकर बच्ची को अशोकनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में खुला राज
- जिला अस्पताल में जांच के दौरान बच्ची के हाथ में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई।
- डॉक्टरों ने हाथ में पट्टी बांधकर कहा कि 20 दिन में ठीक हो जाएगा।
- लेकिन एक महीने बाद भी हाथ पूरी तरह ठीक नहीं हुआ।
- फिलहाल बच्ची का इलाज गुना के एक निजी अस्पताल में जारी है।
परिजनों की व्यथा
- बच्ची की मां प्रियंका अहिरवार और पिता राहुल ने बताया कि शिकायत करने पर अस्पताल स्टाफ ने कहा –
“बच्ची का हाथ जन्म से ही फ्रैक्चर था।”
- इस जवाब से नाराज होकर परिजन जनसुनवाई में पहुंचे।
- उन्होंने दोषी नर्स के खिलाफ सख्त कार्रवाई और बच्ची के उचित इलाज की मांग की है।