सीहोर / केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा गरीबों के कल्याण के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भी उन्हीं योजनाओं में से एक हैं। यह योजना केवल एक गैस कनेक्शन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लाखों महिलाओं के जीवन में आत्मसम्मान, स्वच्छता और सशक्तिकरण की अलख जगा चुकी है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों की महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान किया जाता है। यह योजना स्वच्छ ऊर्जा, बेहतर स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण और महिला सशक्तिकरण जैसे अनेक लक्ष्यों को एक साथ साधती है।
सीहोर जिले की भगवती कॉलोनी निवासी श्रीमती किरण राठौर भी उन्हीं महिलाओं में से एक हैं, जिन्हें इस योजना का लाभ मिला है। श्रीमती किरण कहती हैं कि पहले वे परंपरागत चूल्हे पर लकड़ी और उपलों से खाना बनाती थीं, जिससे धुएं की वजह से उन्हें कई स्वास्थ्य समस्याएं हो रही थीं। आंखों में जलन, सांस की तकलीफ और रसोईघर में जमा कालिख उनकी दिनचर्या का हिस्सा बन चुकी थी। लेकिन उज्ज्वला योजना उनके लिए एक वरदान साबित हुई। सरकार द्वारा निशुल्क गैस कनेक्शन मिलने के बाद न केवल उनका जीवन आसान हुआ, बल्कि स्वास्थ्य की दृष्टि से भी उन्हें बड़ी राहत मिली है।
श्रीमती किरण राठौर ने बताया कि अब खाना जल्दी बन जाता है, जिससे वे समय बचाकर अन्य छोटे-मोटे काम भी कर पाती हैं। श्रीमती किरण राठौर की कहानी उज्ज्वला योजना की सफलता का एक जीता-जागता प्रमाण है। यह योजना सिर्फ रसोई का स्वरूप नहीं बदल रही, यह ग्रामीण भारत की महिलाओं को आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बना रही है। श्रीमती किरण राठौर ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद दिया है।