पीएम न होने से महिला का 2 दिन बाद भी नहीं दिया शव, चांदबड़ चैराहे पर किया चक्काजाम

0
19

सीहोर /ग्राम चांदबड़ की महिला लक्ष्मीबाई का शव संदिग्ध हालत में मिलने के बाद भी दो दिन तक पोस्टमार्टम नहीं होने से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गुरुवार दोपहर चांदबड़ चैराहे पर ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। करीब डेढ़ घंटे तक श्यामपुर, कालापीपल और सीहोर – मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। – बड़ी संख्या में महिलाएं भी प्रदर्शन में शामिल रहीं।


-लक्ष्मीबाई रविवार को लापता हुई थी। – वह मजदूरी करती थी। शाम तक घर – नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश की। नहीं मिलने पर सोमवार 21 अप्रैल को – मंडी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। – उसी शाम थाना कालापीपल क्षेत्र के ग्राम राम खजूरी के पास नाले में महिला का – शव मिला। शरीर पर जलने के निशान – थे। पहचान में शव लक्ष्मीबाई का निकला। शव को पहले कालापीपल अस्पताल लाया गया। हालत खराब होने पर बुधवार को भोपाल भेजा गया।
आरोप पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही
गुरुवार तक पोस्टमार्टम नहीं हुआ। इससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया। दोपहर में चैराहे पर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर एसडीएम तन्मय वर्मा, सीएसपी निरंजन सिंह और मंडी थाना प्रभारी मायासिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाया।ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही। शव तीन दिन बाद भी परिजनों को नहीं मिला। अधिकारियों ने भोपाल हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों से बात कर पोस्टमार्टम शुरू कराया। इसके बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here