पीएम मोदी बोले- कांग्रेस-RJD ने मेरी मां को गाली दी, यह देश की हर मां का अपमान; नीतीश ने महिला सशक्तीकरण को बताया सरकार की प्राथमिकता

0
24

Drnewsindia.com पटना।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस और आरजेडी नेताओं पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में उनकी मां को गालियां दी गईं, यह अपमान केवल उनकी मां का नहीं बल्कि देश की हर मां, बहन और बेटी का है। पीएम मोदी ने यह बातें दिल्ली से वर्चुअली जुड़े एक कार्यक्रम में कहीं। वे बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड की शुरुआत के अवसर पर संबोधित कर रहे थे।

मोदी ने कहा कि 27 अगस्त को दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान उनकी मां को मंच से गालियां दी गईं। “मां का स्थान देवी-देवताओं से भी ऊपर माना जाता है। बिहार की धरती पर मां को गाली देना केवल मेरे दिल की पीड़ा नहीं, बल्कि बिहार के हर बेटे-बेटी के दिल का दर्द है। इन शाही खानदानों में पैदा हुए लोगों को इस पीड़ा का अंदाजा तक नहीं है,”

पीएम ने कहा।

अपने 36 मिनट के संबोधन में पीएम ने पांच बड़ी बातें कहीं—

  • मां ने उन्हें देश सेवा के लिए भेजा, अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया।
  • बिहार के संस्कार में मां का स्थान देवताओं से ऊपर है।
  • कांग्रेस-आरजेडी ने मंच से जो गालियां दिलवाईं, वह करोड़ों माताओं का अपमान है।
  • “गंदी नाली का कीड़ा, जहर वाला सांप” जैसी भाषा का इस्तेमाल कर उनका अपमान किया गया।
  • उन्होंने अपील की कि बिहार की जनता जहां-जहां इन नेताओं को देखे, वहां उनका विरोध करे।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आने वाले दिनों में नवरात्रि और छठ महापर्व जैसे अवसर हैं, जिनमें मां की पूजा होती है। ऐसे में देश मां के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर भी की।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी महिला सशक्तीकरण की दिशा में राज्य सरकार की पहल को गिनाया। उन्होंने कहा, “2005 से हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए लगातार काम किया है। पुलिस में 35 प्रतिशत आरक्षण दिया गया, स्वंय सहायता समूहों को मजबूती दी गई और अब जीविका निधि से महिलाओं को सीधा लाभ मिलेगा।”

सीएम ने बताया कि राज्य सरकार ने इस काम के लिए 1000 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है। इसी कड़ी में मंगलवार को 105 करोड़ रुपए जीविका दीदी के खातों में भेजे गए।



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस और आरजेडी नेताओं पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में उनकी मां को गालियां दी गईं और यह अपमान केवल उनकी मां का नहीं बल्कि पूरे देश की माताओं-बहनों का है। मोदी ने कहा कि बिहार की धरती पर मां के खिलाफ ऐसे शब्द सुनकर वे गहरी पीड़ा में हैं और यह दर्द केवल उनका नहीं, बल्कि हर बिहारवासी का है।

दरअसल, 27 अगस्त को दरभंगा में राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कांग्रेस मंच से अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। सात दिन बाद पीएम मोदी ने इसका जवाब दिया। दिल्ली से वर्चुअली जुड़े प्रधानमंत्री ने बिहार राज्य जीविका निधि शाखा सहकारी संघ लिमिटेड के शुभारंभ पर कहा—

“मेरी मां राजनीति में कभी शामिल नहीं रहीं, लेकिन कांग्रेस-आरजेडी ने उन्हें गाली दिलवाई। मां का स्थान देवताओं से भी ऊपर होता है। यह केवल मेरी मां का नहीं, बल्कि देश की हर मां का अपमान है। भारत की धरती ने कभी मां का अपमान सहन नहीं किया और न ही अब करेगी।”

मोदी ने युवराज और नामदार नेताओं पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि “सोने-चांदी के चम्मच लेकर पैदा हुए लोग गरीब परिवार की पीड़ा नहीं समझ सकते। ये गंदी नाली का कीड़ा और जहर वाला सांप जैसी भाषा का इस्तेमाल करते हैं। यही नामदार मानसिकता बार-बार उजागर होती है।”

पीएम ने बिहार की जनता से अपील की कि “कांग्रेस और आरजेडी के नेता जहां भी जाएं, हर गली-चौराहे पर उनका विरोध होना चाहिए। इस अपमान की भरपाई बिहार का हर बेटा-बेटी करेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में नवरात्रि और छठ पूजा जैसे पर्व हैं, जो मातृशक्ति की पूजा का प्रतीक हैं। ऐसे समय में मां का अपमान और भी असहनीय है।

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जीविका संस्था के बैंक खाते में 105 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की और महिलाओं की आर्थिक स्वावलंबन को सशक्त करने की बात कही।

नीतीश कुमार का बयान

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यक्रम में कहा, “हमारी सरकार बनने के बाद से महिलाओं के लिए लगातार काम किया गया है। 2006 में विश्व बैंक से लोन लेकर स्वंय सहायता समूह (जीविका) की शुरुआत की गई। 2013 से पुलिस में महिलाओं को 35% आरक्षण दिया गया। अब जीविका निधि से महिलाओं को सीधे लाभ मिलेगा।”

सीएम ने बताया कि राज्य सरकार ने इस योजना के लिए 1000 करोड़ रुपए की स्वीकृति दी है, जिसमें से 105 करोड़ रुपए मंगलवार को जीविका दीदी के खातों में भेजे गए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here