पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, शमशाबाद में पालक-शिक्षक परिषद का गठन एवं बैठक

0
16

Drnewsindia


विदिशा जिले के पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, शमशाबाद में पालक-शिक्षक परिषद का गठन एवं बैठक सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार, उप प्राचार्य विनोद कुमार तिवारी तथा उपस्थित पालकों ने मिलकर यह शुभारंभ किया। छात्राओं ने संगीत शिक्षक शशिकांत सांगोले के निर्देशन में स्वागत गीत प्रस्तुत कर माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया।

प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने कहा कि पालक-शिक्षक परिषद विद्यालय के बहुमुखी विकास में अहम भूमिका निभाती है। उप प्राचार्य विनोद कुमार तिवारी ने परिषद के सदस्यों और अन्य पालकों को विद्यालय की नियमावली एवं उपलब्धियों से अवगत कराया।

डॉ. के. पी. एस. चौहान (पुस्तकालय अध्यक्ष) ने परिषद गठन की कार्यवाही कराई तथा प्रत्येक विकासखंड से एक महिला और एक पुरुष पालक को सदस्य के रूप में नामांकित किया।

कार्यक्रम का संचालन सी. सी. ए. प्रभारी मनोज कुमार वर्मा ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक पी. सी. गौतम द्वारा प्रस्तुत किया गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here