पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, शमशाबाद में स्वच्छता पखवाड़े की धूम

0
51

drnewsindia.com

विदिशा (म.प्र.)
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, शमशाबाद में मंगलवार से स्वच्छता पखवाड़ा धूमधाम से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा 12वीं के छात्र कल्याण ने सभी विद्यार्थियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर किया।

यह विशेष अभियान 16 सितंबर से 30 सितंबर 2025 तक चलेगा। इसके साथ ही स्वच्छता ही सेवा अभियान भी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक मनाया जाएगा।

प्राचार्य का संबोधन

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने बताया कि यह आयोजन भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के दिशानिर्देशन में विधिवत ढंग से संपन्न कराया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “स्वच्छता में ही परमात्मा का वास है। यदि हम अपने आस-पास के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तो स्वस्थ और उज्ज्वल समाज का निर्माण संभव होगा।”

विद्यार्थियों में उत्साह

शपथ ग्रहण के दौरान विद्यार्थियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। विद्यालय परिवार ने संकल्प लिया कि आने वाले दिनों में विद्यालय परिसर, छात्रावास और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई के कार्यों में सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here