पीएम श्री ज.न.वि. विदिशा म.प्र. में भारतीय मानक ब्यूरो भोपाल के तत्वाधान में क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन
विदिशा
पीएम श्री जनवि शमशाबाद जिला विदिशा म.प्र. में भारतीय मानक ब्यूरी भोपाल के तत्वाधान में क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसका उद्देश्य बाजार में उपलब्ध उत्पाद/ उपभोग बस्तुओं की गुणवत्ता एवं शुद्धता की जानकारी जनमानस में संप्रेषित हो। भारत सरकार के मंत्रालय उपभोक्ता मामलो के अंतर्गत उक्त प्रतियोगिता करवाई गई।
क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाण पत्र एवं मेरिट में स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को नगद धनराशि के रूप में प्रमाण पत्र सहित ईनाम दिया गया प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी छात्र रितिका तोमर कक्षा 10 वीं को रु 1000 द्वितीय स्थान पाने वाले छात्र नैतिक कक्षा 10 वी को रु. 750 एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र रिदम मिश्रा कक्षा 10 वी को रु. 500 चतुर्थ स्थान पाने वाले चार प्रतिभागियों को रु. 250 प्रत्येक को एवं चार प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार राशि के रूप में प्रत्येक प्रतिभागी को रु. 100 प्रदान किया गया।
ये सभी ईनाम प्रमाण पत्र सहित केन्द्रीय सिविल सेवा परीक्षा नई दिल्ले 2024 में चयनित ज.न.वि. विदिशा के पूर्व छात्र प्रशांत धाकड़ के करकमलो से विधालय प्रागढ़ में प्रदान करवाया गया जिसमें विधालय के समस्त स्टॉफ एवं विधालय के अन्य भूतपूर्व छात्र छात्राओं ने अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम की शोभा बढाई इस गतिविधि का सफल संचालन विधालय के प्राचार्य अशोक कुमार राजे एवं वरिष्ठतम शिक्षको द्वारा किया गया, मंच संचालन मनोज कुमार वर्मा, टी.जी.टी. अंग्रेजी द्वारा किया गया।