पीएम श्री स्कूल नवोदय विद्यालय शमशाबाद में बैगलेस डे का आयोजन

0
32
पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, शमशाबाद, जिला विदिशा (म.प्र.) में नई शिक्षा नीति 2020 और पीएम श्री योजना के तहत बैगलेस डे का आयोजन

Drnewsindia.com/विदिशा। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, शमशाबाद (म.प्र.) में नई शिक्षा नीति 2020 और पीएम श्री योजना के तहत बैगलेस डे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर पढ़ाई से अलग ज्ञान, सृजनात्मकता और अनुभव हासिल किया।

विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने बताया कि “बैगलेस डे का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के मन से किताबों का बोझ कम करना और उनकी सृजनात्मकता को प्रोत्साहित करना है।”

बैगलेस डे प्रभारी एम.के. वर्मा ने जानकारी दी कि कक्षा 6वीं से 8वीं तक के विद्यार्थियों ने कला शिक्षक सर्वेश त्रिपाठी के निर्देशन में ग्रीटिंग कार्ड बनाए। वहीं कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को विद्यालय के पास स्थित पहाड़ी पर शैक्षणिक भ्रमण कराया गया, जहां उन्होंने जैव विविधता के बारे में रोचक जानकारियाँ प्राप्त कीं।

इसी क्रम में कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने पास के ग्राम करैया स्थित बगीचे का भ्रमण किया। वहाँ पर उन्होंने विभिन्न प्रकार के फलों की प्रजातियों के बारे में जाना और सीखा।

पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, शमशाबाद, जिला विदिशा (म.प्र.) में नई शिक्षा नीति 2020 और पीएम श्री योजना के तहत बैगलेस डे का आयोजन

विद्यालय के उप प्राचार्य वी.के. तिवारी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि “यह पूरा आयोजन विद्यार्थियों के लिए बेहद ज्ञानवर्धक और रोचक रहा।”


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here