पीएम श्री स्कूल नवोदय, शमशाबाद में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया

0
21

Drnewsindia

विदिशा। पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय, शमशाबाद, जिला विदिशा (म.प्र.) में भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री एवं महान स्वतंत्रता सेनानी और प्रख्यात शिक्षाविद, भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद जी का जन्म दिवस राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय के उप प्राचार्य वी के तिवारी एवं अन्य स्टाफ कर्मचारियों ने मौलाना जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। उप प्राचार्य ने अपने भाषण में कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद जी का शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक पी सी गौतम, डॉ के पी एस चौहान, सुरेश इरागर और जे पी गुप्ता ने सभा को संबोधित किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने भाषण, कविता, और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से कार्यक्रम ने चार चाँद लगा दिए। इस अवसर पर सभी विद्यार्थी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here